TRENDING TAGS :
UP News: मेरठ में सीएम योगी की फूलों की बारिश, कहा-भक्ति में बाधा डालने वालों को नहीं मिलेगी रियायत
Meerut News: हजारों कांवड़िए 'हर-हर महादेव' के जयघोष के साथ मेरठ की सड़कों से गुजर रहे थे, तभी आसमान से फूलों की वर्षा ने माहौल को और भक्तिमय बना दिया। य
Meerut News: सावन की तप्त दोपहर में जब हजारों कांवड़िए 'हर-हर महादेव' के जयघोष के साथ मेरठ की सड़कों से गुजर रहे थे, तभी आसमान से फूलों की वर्षा ने माहौल को और भक्तिमय बना दिया। यह दृश्य था मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी का, जिन्होंने रविवार को मोदीपुरम में कांवड़ियों का स्वागत करते हुए पुष्पवर्षा की और शिवभक्तों को संबोधित किया।
मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर जैसे ही शोभित विश्वविद्यालय में उतरा, सुरक्षा व्यवस्था और श्रद्धालुओं की उत्सुकता दोनों चरम पर थीं। दुल्हेड़ा चौकी के पास बने मंच से सीएम योगी ने श्रद्धालुओं पर फूल बरसाए और कहा कि यह यात्रा केवल आस्था की नहीं, बल्कि संयम और लोकमंगल की प्रतीक है। उन्होंने साफ संदेश दिया—शिवभक्ति के नाम पर हुड़दंग या उपद्रव बर्दाश्त नहीं होगा।
योगी ने कहा कि कुछ असामाजिक तत्व कांवड़ यात्रा की पवित्रता को नुकसान पहुंचाने की साजिश में लगे हैं। उन्होंने कांवड़ियों से अपील की कि अगर कोई भी संदेहास्पद व्यक्ति या घटना दिखे तो तत्काल प्रशासन को सूचित करें। "कानून हाथ में लेना किसी को भी अधिकार नहीं है," उन्होंने दोटूक कहा।सीएम ने यह भी बताया कि इस बार यात्रा के दौरान प्रशासन ने विशेष निगरानी व्यवस्था लागू की है। हाईवे से लेकर ग्रामीण मार्गों तक, हर जगह पुलिस और वालंटियर मुस्तैद हैं। मेडिकल कैम्प, जलपान और रात्रि विश्राम की व्यवस्थाएं पूरी तरह सक्रिय हैं।पूर्ववर्ती सरकारों पर निशाना साधते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा, "2017 से पहले कांवड़ यात्रा को रोका जाता था, पुलिस खुद व्यवधान बनती थी। लेकिन आज सरकार श्रद्धालुओं की सेवा में खड़ी है।"
मुख्यमंत्री ने यात्रा पूरी करने के बाद सभी भक्तों से समय पर अपने गंतव्य पहुंचने और शांतिपूर्वक जलाभिषेक करने की अपील की। साथ ही उन्होंने यह भी याद दिलाया कि शिव सिर्फ देवता नहीं, लोककल्याण के प्रतीक हैं—और भक्ति का मतलब है अनुशासन, संयम और सहानुभूति।मुख्यमंत्री के इस दौरे ने न सिर्फ कांवड़ियों का उत्साह बढ़ाया, बल्कि शासन की मंशा भी स्पष्ट कर दी—भक्ति में कोई बाधा बर्दाश्त नहीं की जाएगी, और शिवभक्तों का मान हर हाल में बना रहेगा।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!