TRENDING TAGS :
Gorakhpur News: सावन के पहले दिन सीएम योगी ने की शिव की अराधना, जल, दूध एवं ऋतुफल के रस से हुआ रुद्राभिषेक
Gorakhpur News: श्रावण मास शुक्रवार से शुरू हो गया है। कांवड़ यात्रा और जलाभिषेक के लिए भीड़ को देखते हुए रूट डायवर्जन किया गया है।
Gorakhpur News
Gorakhpur News: चराचर जगत पर कृपा बरसाने वाले देवाधिदेव महादेव को अत्यंत प्रिय पावन सावन माह के पहले दिन मुख्यमंत्री एवं गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार प्रातः काल रुद्राभिषेक व हवन किया। रुद्राभिषेक का अनुष्ठान पूर्ण कर उन्होंने भगवान भोले शंकर से चराचर जगत के कल्याण और सभी नागरिकों के सुख-समृद्धि की प्रार्थना की।
शुक्रवार प्रातः गोरखनाथ मंदिर के अपने आवास के प्रथम तल स्थित शक्तिपीठ में सीएम योगी ने भगवान भोलेनाथ को विल्व पत्र, दुर्वा, मदार पत्र, कमल पुष्प समेत अनेकानेक पूजन सामग्री अर्पित करने के बाद जल, दूध और ऋतुफल के रस से रुद्राभिषेक किया। मठ के विद्वत आचार्यगण एवं पुरोहितगण ने शुक्ल यजुर्वेद संहिता के रुद्राष्टाध्यायी के महामंत्रों द्वारा रुद्राभिषेक संपन्न कराया। रुद्राभिषेक के बाद गोरक्षपीठाधीश्वर ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच हवन किया। विधि विधान से पूर्ण हुए रुद्राभिषेक अनुष्ठान के उपरांत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों के आरोग्यमय, सुखमय, समृद्धमय व शांतिमय जीवन की मंगलकामना की।
रविवार और सोमवार को रहेगा डायवर्जन
श्रावण मास शुक्रवार से शुरू हो गया है। कांवड़ यात्रा और जलाभिषेक के लिए भीड़ को देखते हुए रूट डायवर्जन किया गया है। महादेव झारखंडी मंदिर, एम्स, मुक्तेश्वरनाथ मंदिर, हार्बर्ट बंधा, मोटेश्वरनाथ मंदिर, पिपराइच और भद्देश्वरनाथ मंदिर, बस्ती में प्रत्येक रविवार की सुबह से सोमवार को कांवड़ यात्रा की समाप्ति तक यह डायवर्जन लागू रहेगा। एसपी ट्रैफिक ने बताया कि रविवार रात आठ बजे से सोमवार की रात 10 बजे के बीच काली मंदिर/असुरन ओवरब्रिज पर भारी वाहनों का अवागमन प्रतिबंधित रहेगा। देवरिया बाईपास से महादेव झारखंडी की तरफ आने वाले बड़े वाहनों को हनुमान देवरिया बाईपास की तरफ डायवर्ट किया जाएगा। ये वाहन सिक्टौर, हनुमान मंदिर देवरिया बाईपास से होकर अपने गन्तव्य की ओर जाएंगे। कूड़ाघाट की तरफ से महादेव झारखंडी मंदिर की जाने वाले भारी वाहनों को एयरपोर्ट पुलिस चौकी की तरफ डायवर्ट किया जाएगा।
ये वाहन एयरपोर्ट, जगदीशपुर कोनी होते हुए अपने गंतव्य की ओर जाएंगे।हार्बर्ट बंधा से टीपी नगर की तरफ आने वाले भारी वाहन दूसरी लेन से होकर अपने गंतव्य की ओर जाएंगे। पिपराइच से पादरी की ओर आने वाले वाहनों को पिपराइच में रोक दिया जाएगा। पादरी बाजार से जाने वाले वाहनों को मोहद्दीपुर की तरफ डायवर्ट होगा। शहर से बस्ती की तरफ जाने वाले भारी वाहनों को डायवर्जन की सूचना प्राप्त होने के बाद रविवार की सुबह से कालेसर से डायवर्ट किया जाएगा। ये वाहन गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे होते हुए अपने गंतव्य की ओर जाएंगे। कुशीनगर/देवरिया से बस्ती की तरफ जाने वाले भारी वाहन रविवार की सुबह से बाघागाड़ा के आगे से गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे होकर अपने गंतव्य की ओर जाएंगें।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge