TRENDING TAGS :
Muzaffarnagar News: 51 किन्नर कावड़ियों ने मचाई धूम, कावड़ बनी आकर्षण का केंद्र
Muzaffarnagar News: बुलंदशहर की ओर प्रस्थान कर रही 51 किन्नरों की ये टोली देर रात मुजफ्फरनगर जनपद में पहुंची थी। जहां पर इन्होंने भगवान शिव शंकर के भजनों पर जमकर डांस कर सबका मन मोह लिया।
Muzaffarnagar News: कावड़ यात्रा के दौरान उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में 51 किन्नर कावड़ियों की टोली ने जमकर धूम मचाई। हरिद्वार हर की पौड़ी से कावड़ उठाकर बुलंदशहर की ओर प्रस्थान कर रही 51 किन्नरों की ये टोली देर रात मुजफ्फरनगर जनपद में पहुंची थी। जहां पर इन्होंने भगवान शिव शंकर के भजनों पर जमकर डांस कर सबका मन मोह लिया।
यह किन्नर कावड़िए बताते हैं कि सभी की खुशी के लिए वह अपनी ये चौथी कावड़ लेकर आ रहे है और इस कावड़ यात्रा के दौरान उत्तराखंड पुलिस ने उन्हें बहुत परेशान किया है। लेकिन ये सब कुछ भूल कर समाज को एक मैसेज देना चाहते हैं कि सभी लोग कावड़ में आए लेकिन किसी को परेशान ना करें, किसी को उल्टा सीधा या गलत ना बोले। आराम से आए और आराम से अपनी यात्रा पूरी करें।
शिव भक्त भोले शिव मूर्ति की परिक्रमा करते हैं
आपको बता दे कि मुजफ्फरनगर जनपद के नगर में स्थित हृदय स्थली शिव चौक एक ऐसा मुख्य केंद्र है , जहां से हरिद्वार हर की पौड़ी से कावड़ उठाकर दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों के लिए शिवभक्त कावड़िए प्रस्थान करते हैं। यहां पर आकर सभी शिव भक्त भोले शिव मूर्ति की परिक्रमा करते हैं और उसके बाद अपने अपने गंतव्य की ओर बढ़ जाते हैं।
किन्नर कावड़ टोली की सदस्य प्रिय वशिष्ठ ने बताया कि हम 51 भोले हैं, हम बुलन्दशहर से हैं। यह हमारी चौथी कावड़ है। यही मांग करके उठे हैं कि सब खुश रहे ,सब जीते रहे ,भगवान अच्छा रखें। यह जो मेरे जजमान है ,भगवान उनको अच्छा रखें ,सबको स्वस्थ रखें।
उत्तराखंड के पुलिस वालों ने हमें थोड़ा परेशान किया
हमारी यात्रा में उत्तराखंड के पुलिस वालों ने हमें थोड़ा परेशान किया है, बाकी तो हमें किसी ने कुछ नहीं कहा। मुजफ्फरनगर प्रशासन का बहुत अच्छा व्यवहार है। बस यही कहेंगे कि आप सब लोग आए किसी को परेशान ना करें।,किसी को उल्टा न बोले, किसी को गलत न बोले । भोले हैं आराम से आए ,आराम से जाएं। मिल बांट कर आये, मिल बांट कर जाएं ,बहुत अच्छी रही यात्रा बहुत अच्छी बहुत बढ़िया।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!