Muzaffarnagar News: मुजफ्फरनगर में कावड़ियों का तांडव: बाइक सवार की पिटाई और तोड़फोड़

Muzaffarnagar News: पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बाइक सवार और बाइक को कावड़ियों के चुंगल से छुड़वाकर तोड़फोड़ कर रहे कांवड़ियों को बड़ी मुश्किल से शांत कराया।

Amit Kaliyan
Published on: 10 July 2025 4:17 PM IST
X

Muzaffarnagar News: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में एक बार फिर से कावड़ियों का तांडव उस समय देखने को मिला जब गुरुवार को हरिद्वार से गंगाजल भरकर दिल्ली के शिवभक्त कावड़ियों की एक टोली नगर के शिव चौक पर पहुंची थी। इसी दौरान एक बाइक की साइड कावड़िए के लगने पर हंगामा खड़ा हो गया, जिसके चलते इन शिवभक्त कावड़ियों की टोली ने जल खंडित करने का आरोप लगाते हुए बाइक सवार की डंडों से पिटाई करते हुए जमकर मोटरसाइकिल में तोड़फोड़ की। इस दौरान पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बाइक सवार और बाइक को कावड़ियों के चुंगल से छुड़वाकर तोड़फोड़ कर रहे कांवड़ियों को बड़ी मुश्किल से शांत कराया।

एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ है, जिसमें शिव भक्त कावड़िये डंडों से बाइक सवार की पिटाई और बाइक में तोड़फोड़ करते नजर आ रहे हैं। वहीं, बाइक सवार भी हेलमेट से कावड़ियों पर वार करता देखा गया।

बता दे कि हरिद्वार से गंगाजल उठाकर करोडों शिव भक्त कावड़िए मुजफ्फरनगर से होते हुए हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों के लिए प्रस्थान करते हैं। लेकिन कावड़ यात्रा शुरू होने से पहले ही जब यह हंगामा और तोड़फोड़ की घटना देखने को मिल रही है। तो जब कावड़ मेला शुरू हो जाएगा तो फिर किस तरह मुजफ्फरनगर का जिला प्रशासन इन व्यवस्थाओं को संभाल पाएगा यह देखने वाली बात होगी।

बाइक हमारी कलशों से टकरा चुकी

हंगामा कर रहे कावड़िये प्रशांत ने बताया कि इससे पहले भी बाइक हमारी कलशों से टकरा चुकी है और भोले की कलशों से भी बाइक टकरा चुकी है। हम प्रशासन से लगातार कह रहे हैं कि रोड बंद करवा दो, लेकिन प्रशासन हमारी बात नहीं सुन रहा है। अभी आप देख सकते हैं कि रोड पर कितना जाम है और सभी भोले ने कंधों पर कांवर उठा रखी है, जिससे उनके आने-जाने में काफी दिक्कत हो रही है। अभी यह घटना हुई है, जब एक बाइक सवार आया और उसने हमारे जल में टक्कर मार दी, फिर ऊपर से हमारे भोले के साथ हाथापाई करने लगा। अब बताइए कि प्रशासन हमारे समर्थन में खड़ा है या नहीं। पुलिस ने अभी तक कुछ नहीं किया, वे कह रहे हैं कि आगे कार्रवाई करेंगे। हम दिल्ली के हैं और दिल्ली चले जाएंगे। हम तोड़फोड़ इसलिए कर रहे हैं क्योंकि हमारे किसी भी भोले को दिक्कत नहीं होनी चाहिए, यह हमारी सीधी बात है।

हमारी मांग है कि इस रोड को बंद करवा दिया जाए

हमारे भोले बहुत दूर-दूर से आ रहे हैं और हम सिर्फ यही चाहते हैं कि किसी भी भोले को कोई दिक्कत ना हो। हमारी मांग है कि इस रोड को बंद करवा दिया जाए ताकि हमें और हमारे भोलों को कोई परेशानी ना हो। हमारी कावड़ में 51, 51, 151 लीटर का जल है और यह जल खंडित नहीं होना चाहिए। जब इस बाइक सवार ने हमारे भोले की कावड़ में टक्कर मारी तो उसका जल खंडित हो गया और अब वह भोला वापस जल लेने गया है। हमने उनसे कोई बदला लेने की बात नहीं की है, बस हम चाहते हैं कि वह हमारे बाबा के मंदिर पर आकर माफी मांग ले। हमें कोई और कार्रवाई नहीं करनी है, न ही हमें केस करना है और न ही कुछ और करना है। हमारी सिर्फ एक ही दुआ है कि हमें और हमारे भोलों को चलने के लिए रोड खाली मिले और हमें किसी भी तरह की दिक्कत ना हो।

सीओ सिटी राजू कुमार साव ने इस घटना की जानकारी देते हुए बताया कि हम लोग यहां मौजूद हैं और पूरी कावड़ यात्रा को सकुशल करा रहे हैं। अभी कुछ देर पहले कोतवाली के सामने कुछ कावड़िये आ रहे थे और पीछे से एक मोटरसाइकिल उनसे टच हो गई, जिससे उनमें कहासुनी हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और समझा-बुझाकर कावड़ियों को आगे बढ़ाया। इसके बाद कावड़िये शिव चौक पर पूजा-अर्चना करने के बाद अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गए।

सीसीटीवी कैमरों की जांच

इस संबंध में सीओ सिटी राजू कुमार साव ने बताया कि हम सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रहे हैं, जिसमें घटना की पूरी जानकारी मिलेगी। जिस व्यक्ति के साथ कहासुनी और मारपीट हुई है, वह पुलिस की हिरासत में है और उससे पूछताछ की जा रही है। हम सीसीटीवी फुटेज को ध्यान से देखकर आगे की स्थिति को स्पष्ट करेंगे। फिलहाल, कावड़ियों को समझा-बुझाकर शांत करा दिया गया है और वे अपने गंतव्य की ओर प्रस्थान कर गए हैं।

इसके अलावा, ट्रैफिक की समस्या को देखते हुए हमने ट्रैफिक को डायवर्ट कर दिया है। ट्रैफिक को अस्पताल के रास्ते और मीनाक्षी चौक की तरफ से डायवर्ट किया गया है। आज ट्रैफिक थोड़ा अधिक है, जिस कारण ऐसी घटनाएं हो सकती हैं। हमारा प्रयास रहेगा कि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो और हम स्थिति को नियंत्रित करने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।

1 / 10
Your Score0/ 10
Monika

Monika

Mail ID - [email protected]

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!