×

Kushinagar News: तीन मासूम सगी बहनों का दिनदहाड़े अपहरण, पुलिस की तत्परता से सकुशल बरामद

Kushinagar News: बाइक सवार बदमाशों ने बच्चियों को जबरन उठाया और फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही गांव में सनसनी फैल गई और पुलिस महकमा भी तुरंत सक्रिय हो गया।

Mohan Suryavanshi
Published on: 1 July 2025 8:32 PM IST
X

Kushinagar News: जनपद के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के देवकली उर्फ चकिया गांव में मंगलवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब खेत में अपने दादा को खाना देने गई तीन मासूम सगी बहनों का दिनदहाड़े अपहरण कर लिया गया। बाइक सवार बदमाशों ने बच्चियों को जबरन उठाया और फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही गांव में सनसनी फैल गई और पुलिस महकमा भी तुरंत सक्रिय हो गया।

अपहृत बच्चियों की पहचान जागृति (8), मुस्कान (7) और जिया उर्फ गोलकी (5) के रूप में हुई है। ये तीनों सगी बहनें हैं। परिजनों की सूचना पर कप्तानगंज पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने कई टीमों का गठन कर पूरे इलाके की घेराबंदी करवा दी।

पुलिस टीम ने तीनों बच्चियों को सकुशल बरामद किया

पुलिस की सक्रियता और बढ़ते दबाव के चलते बदमाशों ने बच्चियों को हाटा कोतवाली क्षेत्र के बिस्वा के पास छोड़ दिया और मौके से फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने तीनों बच्चियों को सकुशल बरामद कर लिया। बच्चियों को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया और बाद में परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया, जिससे उनके परिवारों में राहत की सांस ली गई।


घटना के संबंध में बच्चियों के पिता की तहरीर पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ-साथ संदिग्धों से पूछताछ भी कर रही है ताकि आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ा जा सके। चकिया गांव में इस वारदात को लेकर भारी दहशत और आक्रोश का माहौल है। ग्रामीणों ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी और सख्त सजा की मांग की है। सीओ कसया कुंदन कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस की तत्परता के कारण बच्चियों को सुरक्षित बरामद किया गया है और विधिक कार्रवाई जारी है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story