TRENDING TAGS :
Kushinagar News: कार समेत डूबे युवक का शव बरामद, मुख्य पश्चिमी गंडक नहर में डूबा था युवक
Kushinagar News: । तेज बहाव और गहरी नहर के कारण कार निकालना चुनौतीपूर्ण रहा। गोताखोरों ने कई बार रस्सी बांधकर बाहर खींचने का प्रयास किया।
Kushinagar News
Kushinagar News: जिले के नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र अंतर्गत बघपरना गांव के समीप मुख्य पश्चिमी गंडक नहर में डूबी कार और उसके चालक का शव शनिवार रात को कड़ी मशक्कत के बाद बरामद कर लिया गया। दो दिन की तलाश और घंटों की जद्दोजहद के बाद एसडीआरएफ और गोताखोरों की टीम ने जेसीबी की मदद से कार को बाहर निकाला। कार के भीतर ही चालक का शव फंसा हुआ मिला।
मृतक की पहचान पकड़ियार गांव निवासी 35 वर्षीय शहजाद अली पुत्र सहाबुद्दीन के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि वह 26 जून की रात नौ बजे अपनी मारुति कार से घर से निकले थे लेकिन फिर लौटकर नहीं आए। परिजन के अनुसार, जब रात 12 बजे तक वह वापस नहीं आए तो पत्नी तमन्ना ने मोबाइल पर संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन फोन बंद मिला।
इसके बाद परिवार वालों ने आसपास और रिश्तेदारों में खोजबीन शुरू कर दी, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। शुक्रवार को भी दिनभर तलाश चलती रही। इसी बीच शनिवार सुबह कुछ लोग टहलते समय नहर पटरी के पास पहुंचे, जहां उन्हें टूटी हुई कार की नंबर प्लेट और कुछ अन्य पार्ट्स दिखे। किसी युवक ने इसका वीडियो बनाकर फेसबुक पर अपलोड कर दिया। वीडियो वायरल होते ही परिजन मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी गई।
थाना प्रभारी नेबुआ नौरंगिया दीपक कुमार सिंह मय फोर्स घटनास्थल पर पहुंचे और तत्परता दिखाते हुए एसडीआरएफ को सूचित किया। सुबह 9 बजे एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई। लगभग चार घंटे की मशक्कत के बाद कार के कुछ हिस्से बाहर निकाल लिए गए। करीब तीन बजे गोताखोरों ने नहर में डूबी कार का सटीक लोकेशन चिन्हित किया। तेज बहाव और गहरी नहर के कारण कार निकालना चुनौतीपूर्ण रहा। गोताखोरों ने कई बार रस्सी बांधकर बाहर खींचने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हो पाए। अंततः शाम होते-होते कार को किनारे तक लाया गया और जेसीबी की मदद से रात में कार को बाहर निकाला गया।
कार के अंदर ही शहजाद अली का शव पड़ा मिला।घटना की खबर फैलते ही आसपास के कई गांवों से सैकड़ों लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जमा हो गई। शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना से गांव में शोक की लहर है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है कि हादसा दुर्घटनावश हुआ या किसी साजिश का हिस्सा था। वहीं परिजन शोकाकुल हैं और मृतक की पत्नी और बच्चे बदहवास स्थिति में हैं। शहजाद अरब देश में काम करते थे और एक सप्ताह पहले गांव आए थे।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge