TRENDING TAGS :
Etah News: एटा में शनिचर जात पर उमड़ा आस्था का सैलाब, अव्यवस्थाओं और अवैध वसूली ने बिगाड़ा आयोजन का संतुलन
Etah News: शनिवार को एटा की गलियों, रेलवे स्टेशन, बस अड्डा और मंदिर मार्ग पर मानव सागर उमड़ पड़ा। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए टेंट, पानी और चिकित्सा की अस्थायी व्यवस्थाएं की गईं।
एटा में शनिचर जात पर उमड़ा आस्था का सैलाब (photo: social media )
Etah News: थाना जलेसर क्षेत्र स्थित शनिदेव मंदिर में आषाढ़ माह के तीसरे शनिवार को आयोजित ‘शनिचर जात’ में आस्था का अभूतपूर्व सैलाब उमड़ पड़ा। लाखों श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना, मन्नतें और धार्मिक परंपराओं का निर्वहन किया। किसी ने नवजात का मुंडन कराया, तो किसी ने वैवाहिक जीवन की सुख-शांति के लिए मन्नतें मांगी। लेकिन इस भीड़भाड़ और भक्ति के माहौल के बीच अव्यवस्था और अवैध वसूली ने पूरे आयोजन पर सवाल भी खड़े कर दिए।
आस्था में उमड़ा जनसागर, सड़कों से लेकर गलियों तक भीड़
शनिवार को एटा की गलियों, रेलवे स्टेशन, बस अड्डा और मंदिर मार्ग पर मानव सागर उमड़ पड़ा। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए टेंट, पानी और चिकित्सा की अस्थायी व्यवस्थाएं की गईं। CHC अधीक्षक डॉ. पवन शर्मा के नेतृत्व में स्वास्थ्य शिविर लगाया गया जहाँ मुफ्त दवाएं भी वितरित की गईं।
अव्यवस्था: बच्चे बिछड़े, एम्बुलेंस फंसी
भीड़ के बीच कई बच्चे अपने परिवार से बिछड़ गए, जिन्हें पुलिस की मदद से घंटों बाद खोजा जा सका। छोटे मियां स्थल पर जाम ने गंभीर हालात बना दिए — एक एम्बुलेंस तक एक घंटे जाम में फंसी रही जिससे मरीज की हालत और बिगड़ गई।
अवैध वसूली ने तोड़ी श्रद्धा की रीढ़
श्रद्धालुओं ने आरोप लगाया कि पार्किंग के नाम पर गुंडों ने अवैध वसूली की। रोडवेज बस स्टैंड पर रातभर वाहनों से पैसे वसूलने का वीडियो वायरल हुआ है। श्रद्धालुओं के अनुसार, बिना किसी पर्ची के खुलेआम पार्किंग शुल्क वसूला गया।
प्रशासन ने नकारी शिकायत, कहा- ठेका नहीं दिया गया
उपजिलाधिकारी भावना विमल ने कहा कि तीन दिन से तैयारियां की जा रही थीं और भीड़ नियंत्रण, दवा-पानी आदि की पूरी व्यवस्था प्रशासन ने की थी।
प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार राघव ने साफ किया कि पार्किंग का कोई ठेका नहीं दिया गया था और उन्हें अब तक अवैध वसूली की कोई औपचारिक शिकायत नहीं मिली है। शिकायत मिलने पर सख्त कार्रवाई का भरोसा दिया गया।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!