TRENDING TAGS :
Aligarh News: किसानों की जमीन पर बिगैर अनुमति एवं उचित मुआवजा दिये पोल लगायें तो होगा आंदोलन- कृष्णा ठाकुर।
Aligarh News: भारतीय किसान यूनियन (भानु) के युवा जिलाध्यक्ष कृष्णा ठाकुर के नेतृत्व में नीमराणा-बरेली पावर ग्रिड लिमिटेड द्वारा किसानों की जमीन पर बिना अनुमति टॉवर (पोल) लगाए जाने के विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया गया।
Farmers Protest Under BKU Against Unauthorized Tower Installation (social media)
Aligarh News: भारतीय किसान यूनियन भानु के युवा जिलाध्यक्ष कृष्णा ठाकुर के नेतृत्व में नीमराणा-बरेली पावर ग्रिड लिमिटेड के द्वारा किसानों की जमीन पर बिना अनुमति टॉवर ( पोल ) लगाए जाने के विरोध में भारतीय किसान यूनियन (भानू) के पदाधिकारियों के साथ सैकड़ों क्षेत्रीय किसान नारेबाजी करते हुए। उपजिलाधिकारी कार्यालय गभाना पहुंचे उपजिलाधिकारी से मिल आक्रोश जताते हुए कम्पनी के अधिकारी पर किसानों के उत्पीड़न का आरोप लगाया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सम्बोधित एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी गभाना को सौंपा। ज्ञापन में संगठन ने पावर ग्रिड कंपनी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि किसानों की जमीन पर जबरन कब्जा कर टॉवर लगाए जा रहे हैं। किसानों को डराया धमकाया जा रहा है। और पुलिस तथा राजस्व विभाग के कुछ अधिकारी भी इस उत्पीड़न में कंपनी का साथ दे रहे हैं।
अधिकारियों पर कानूनी कार्रवाई की जाए
प्राप्त जानकारी के अनुसार भाकियू (भानू) ने मांग की कि किसानों की अनुमति एवं उचित मुआवजा दिये बिगैर किसानों की भूमि पर टॉवर ( पोल ) न लगाए जाएं , प्रभावित किसानों को हरियाणा सरकार की तर्ज पर उचित मुआवजा दिया जाए, किसानों को धमकाने वाले और जबरन पोल लगाने वाले अधिकारियों पर कानूनी कार्रवाई की जाए। प्रशासनिक और पुलिसकर्मियों की मिलीभगत की जांच कर उनके विरुद्ध भी विधिक कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। किसान अगर सहमति देते हैं। तो उन्हें पहले भूमि का मुआवजा अलग से और फसल की क्षतिपूर्ति का 1 लाख प्रति हेक्टेयर की दर से मुआवजा दिया जाए।जमीन पर लगे पोलो से फसलो के ऊपर जा रही। लाईन का भी जांच कर मुआवजा दिया जाये।
किसान भारी संख्या में उपस्थित रहे
भारतीय किसान यूनियन (भानू) ने चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई। तो वह प्रदेशव्यापी आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। ज्ञापन सौंपने के दौरान प्रदेश मीडिया प्रभारी सुमित ठाकुर, युवा जिलाध्यक्ष प्रतिनिधि डॉ. शिवम जादौन, जिला उपाध्यक्ष सौरभ ठाकुर, हिमांशु पंडित , जिला उपाध्यक्ष व्यापार प्रकोष्ठ पवन कुमार दक्ष, पीयूष कुमार सिंह, मानेन्द्र चौधरी, सुरेन्द्र चौधरी, ओम ठाकुर, गोपाल सिंह, भुवनेश सिंह ( मोहित ) भूपेंद्र सिंह, ललित सूर्यवंशी, दीपाशू माहेश्वरी, ओमवीर सिंह, सचिन मोदी, कुलदीप सिंह, योगेन्द्र सिंह, प्रवीन कुमार, श्यौराज सिंह, राजवीर सिंह, मुनेश कुमार, जितेन्द्र सिंह एडवोकेट, विनेश सिंह एडवोकेट, सूरज, गुड्डू सिंह, राजेन्द्र पुजारी, योगेश सिंह, पिंकू , ओमपाल सिंह, पुष्पेन्द्र सिंह, रामकिशन, मोंटू , पवन कुमार, आदि किसान भारी संख्या में उपस्थित रहे।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge