Aligarh News: पूर्व विधायक जफर अलम ने JNMC को 25 लाख रुपये के उपकरण किए दान

Aligarh News: पूर्व विधायक जफर आलम ने जेएन मेडिकल अस्पताल के सीटीवीएस विभाग को 25 लाख के उपकरण और मशीनें दान कर हार्ट सर्जरी के इलाज को आसान बना दिया है।

Lakshman Singh Raghav
Published on: 7 May 2025 11:45 AM IST
Aligarh News
X

Former MLA Zafar Alam Donates Medical Equipment Worth 25 Lakh to JNMC CTVS Department (social media)

Aligarh News: पूर्व विधायक जफर आलम ने जेएन मेडिकल अस्पताल के सीटीवीएस विभाग को 25 लाख के उपकरण और मशीनें दान कर हार्ट सर्जरी के इलाज को आसान बना दिया है। पूर्व विधायक जफर आलम डायरेक्टर लिंक लॉक ने मेडिकल कॉलेज के सीटीवीएस विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर आजम हसीन को 25 लाख के उपकरण और मशीनें दान की। जफर आलम के बेटे हुमायूं जफर ने खुद ओटी में जाकर मशीन विभागाध्यक्ष डॉ. आजम हसीन को सौंपी।

इस मशीन और उपकरण से हार्ट की सर्जरी करना आसान

इस कार्य में पूर्व विधायक के प्रतिनिधि मुजफ्फर इकबाल भी मौजूद रहे। डॉ. आजम हसीन ने बताया कि इस मशीन और उपकरण से हार्ट की सर्जरी करना काफी आसान हो जाएगा। इस मशीन से दूरबीन के जरिए बच्चों और बड़ों की सर्जरी हो सकेगी। यह मशीन मेडिकल कॉलेज के लिए बहुत बड़ी सौगात है। डॉ आजम हसीन ने बताया कि इस मशीन की विभाग को काफी समय से जरूरत थी विभागाध्यक्ष डॉ. आजम हसीन, डीन प्रोफेसर हबीब रजा और चीफ मेडिकल प्रोफेसर अमजद रिजवी ने भी जफर आलम और उनके बेटे हुमायूं जफर का आभार जताया।

ओटी और आईसीयू का दौरा किया

इस अवसर पर हुमायूं जफर ने विभाग के ओटी और आईसीयू का दौरा किया। उन्होंने मरीजों का हालचाल जाना और विभाग की व्यवस्था देखी। उन्होंने काम को समझा और उसे देखकर काफी प्रसन्न हुए। उन्होंने डॉ. आजम हसीन और उनकी पूरी टीम की खूब तारीफ की। उन्होंने विभाग को भरोसा दिलाया कि जरूरत पड़ने पर और भी मदद की जाएगी। इस अवसर पर डॉ. साबिर अली, डॉ. आमिर, असिस्टेंट प्रोफेसर, डॉ. शमायल रब्बानी, असिस्टेंट प्रोफेसर समेत सीटीवीएस की पूरी टीम मौजूद थी।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story