TRENDING TAGS :
Azamgarh News: थाना एएचटी और श्रम विभाग की संयुक्त टीम ने विभिन्न प्रतिष्ठानों पर मारा छापा, 10 बाल श्रमिक कराए गए मुक्त
Azamgarh News: मजदूर दिवस के दिन चलाये गए इस अभियान के दौरान कुल 10 बाल श्रमिकों को कार्य करते हुए पाया गया । मौके पर कार्य कर रहे बाल श्रमिकों को उनके परिजनों को बुलवाकर चेतावनी
थाना एएचटी और श्रम विभाग की संयुक्त टीम ने विभिन्न प्रतिष्ठानों पर मारा छापा, 10 बाल श्रमिक कराए गए मुक्त (Photo- Social Media)
Azamgarh News: मजदूर दिवस 1 मई के मौके पर बाल श्रम, बाल भिक्षावृत्ति की रोकथाम एवं बन्धुआ मजदूर से लोगों को मुक्त कराने के अभियान के अन्तर्गत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना के कुशल निर्देशन में नोडल अधिकारी थाना ए.एच.टी., अपर पुलिस अधीक्षक यातायात के पर्यवेक्षण में थाना एन्टी ह्यूमन ट्रैफकिंग व श्रम विभाग की संयुक्त टीम द्वारा जनपद के थाना क्षेत्र कोतवाली, सिधारी व कन्धरापुर के विभिन्न प्रतिष्ठानों, मिठाई की दुकानों, ढ़ाबों और रेस्टोरेंट ऑटो मोबाइल की दुकानों, गैराजों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया ।
10 बाल श्रमिकों को मुक्त कराया गया
मजदूर दिवस के दिन चलाये गए इस अभियान के दौरान कुल 10 बाल श्रमिकों को कार्य करते हुए पाया गया । मौके पर कार्य कर रहे बाल श्रमिकों को उनके परिजनों को बुलवाकर चेतावनी देते हुए उनकी सुपुर्दगी में दिया गया तथा हिदायत दी गयी कि बच्चों से भविष्य मे बालश्रम न करायें तथा सम्बन्धित प्रतिष्ठानों के सेवायोजकों के विरुद्ध अधिनियम का उल्लंघन करने के संबंध में श्रमविभाग द्वारा नियमानुसार नोटिस जारी की गई ।
बालश्रम को लेकर लोगों को किया गया जागरूक
संयुक्त टीम द्वारा दुकानदारों और जनता के लोगों को बालश्रम न कराने पर जोर दिया गया। इसीके साथ सार्वजनिक स्थानों, मिठाई की दुकान, रेस्टोरेंट और ढ़ाबा, ब्रेकरी, आटो मोबाइल की दुकान, गैराज आदि स्थानों पर बालश्रम न कराने से सम्बन्धित पोस्टर चस्पा कर तथा इमरजेंसी सहायता के लिए शासन एवं प्रशासन द्वारा जारी टोल फ्री हेल्प लाइन नंम्बरों 108, 112, 1090, 1930,1098,1076,181 आदि के बारे में लोगों को जागरूक किया गया ।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!