Etawah News: अंशुल यादव ने बीजेपी पर साधा निशाना, बोले- जिसने उठाई सरकार के खिलाफ आवाज, बीजेपी ने दबाने का किया काम

Etawah News: समाजवादी पार्टी के बड़े-बड़े नेता अपनी प्रत्याशी प्रवीण कुमारी के लिए वोट मांग चुके हैं। वही आज चुनाव प्रचार के आखिरी दिन सपा के बड़े नेता इकदिल नगर पंचायत क्षेत्र में पहुंचकर प्रवीण कुमारी के लिए वोट मांगते हुए दिखाई दिए।

Ashraf Ansari
Published on: 1 May 2025 10:19 AM IST
Etawah ki taza khabar
X

अंशुल यादव  (photo: social media ) 

Etawah News: इकदिल नगर पंचायत में रोड शो के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष अंशुल यादव ने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधने का काम किया। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधने का काम किया।

सपा प्रत्याशी सांसद और जिला पंचायत अध्यक्ष ने मांगा वोट

इटावा के इकदिल में 2 मई को होने वाले नगर पंचायत अध्यक्ष पद के उपचुनाव को लेकर उम्मीदवारों ने अपनी जीत के लिए पूरी ताकत लगा दी है। यहां होने वाले उपचुनाव को लेकर चार उम्मीदवारों ने नामांकन किया, जिसमें समाजवादी पार्टी से प्रत्याशी प्रवीण कुमारी, भारतीय जनता पार्टी से उम्मीदवार सरिता, दो निर्दलीय उम्मीदवार हैं जिसमें साधना और अनीता कुमारी है। यहां होने वाले उपचुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी के बड़े-बड़े नेता अपनी प्रत्याशी प्रवीण कुमारी के लिए वोट मांग चुके हैं। वही आज चुनाव प्रचार के आखिरी दिन सपा के बड़े नेता इकदिल नगर पंचायत क्षेत्र में पहुंचकर प्रवीण कुमारी के लिए वोट मांगते हुए दिखाई दिए। जिसमें जिला पंचायत अध्यक्ष और अखिलेश यादव की चचेरे भाई अंशुल यादव, इटावा लोक सभा सीट से सांसद जितेंद्र दोहरे समेत अन्य नेता आज रोड शो में शामिल हुए जहां पर उन्होंने अपनी पार्टी के उम्मीदवार की जीत का भरोसा दिलाया।


आवाज उठाने वालों की सरकार दबाने का करती है काम

आगरा के सांसद रामजी सुमन पर हो रहे हम लोगों को लेकर जिला पंचायत अध्यक्ष अंशुल यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी में सरकार के खिलाफ जो भी आवाज उठाने का काम करता है उनकी आवाज को यह दबाने का काम करते हैं। खास तौर पर दलित पिछड़े वर्ग के लोगों की उत्तर प्रदेश और केंद्र की सरकार आवाज को दबा देता है। सभी ने देखा होगा कि किस तरीके से अलीगढ़ जाते समय एक दलित राम जी सुमन के ऊपर हमला हुआ। इसीलिए भारतीय जनता पार्टी के लोगों की यह मानसिकता दिखाता है। आज प्रदेश का पीडीए एक हो गया है और वह जानते हैं कि भाजपा के लोग हमेशा गुमराह कर भूत लेने का काम करते हैं। इसलिए 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव में पीडीए भारतीय जनता पार्टी को सत्ता से उखाड़ फेंकने का काम करेगा।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story