Deoria News: मंकी पॉक्स का संदिग्ध मरीज मिलने के बाद इलाके में मचा हड़कंप, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, घर में किया गया आइसोलेट

Deoria News: 30 वर्षीय युवक तीन दिन पहले ही यूनाइटेड अरब अमीरात से घर लौटा है। लखनऊ एयरपोर्ट पर युवक में मंकी पॉक्स की लक्षण को देखते हुए सर्विलांस टीम ने सैंपल लेकर जांच के लिए प्रयोगषाला भेजा था।

Shishumanjali kharwar
Published on: 1 May 2025 9:24 AM IST (Updated on: 1 May 2025 9:54 AM IST)
monkeypox found in deoria
X

monkeypox found in deoria

Deoria News: जिले के बनकटा थाना क्षेत्र के पचरूखी गांव में यूनाइटेड अरब अमीरात से लौटे एक युवक में मंकी पॉक्स के लक्षण मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। 30 वर्षीय युवक तीन दिन पहले ही यूनाइटेड अरब अमीरात से घर लौटा है। लखनऊ एयरपोर्ट पर युवक में मंकी पॉक्स की लक्षण को देखते हुए सर्विलांस टीम ने सैंपल लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा था। तीन दिन बाद जांच रिपोर्ट आने के बाद सभी दंग रहे गये।

युवक में मंकी पॉक्स की संभावना मिलने के बाद सर्विलांस टीम ने इसकी सूचना सीएमओ को भेज दी है। युवक में मंकी पॉक्स की संभावना की जानकारी मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। इसके साथ ही रोगी के संपर्क में आए लोगों की भी जांच की जा रही है। युवक को घर पर ही आइसोलेट किया गया है और चिकित्सकों की टीम उसके स्वास्थ्य की निगरानी कर रही है।

तीन दिन पहले यूनाइटेड अरब अमीरात से लौटा था युवक

मिली जानकारी के अनुसार 30 वर्षीय ज्ञान रतन यूनाइटेड अरब अमीरात में काम करता है। वह तीन दिन पहले ही लखनऊ एयरपोर्ट पर पहुंचा। ज्ञान रतन में मंकी पॉक्स की संभावना होने के बाद सर्विलांस टीम ने उसका सैंपल लिया था और जांच के लिए प्रयोगशाला भेज दिया था।

जांच रिपोर्ट में मंकी पॉक्स के लक्षण मिलने के बाद सर्विलांस टीम ने सीएमओ को जानकारी दी। युवक में मंकी पॉक्स के संभावना जाहिर होने के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। युवक को उसके घर में ही आइसोलेट किया गया है। साथ ही तीन दिनों के अंदर युवक के संपर्क में आए सभी लोगों की जानकारी हासिल कर उनकी भी जांच की जा रही है।

क्या है मंकी पॉक्स

एमपॉक्स जिसे मंकीपॉक्स के नाम से जाना जाता है। यह संक्रामक वायरल रोग है जो मनुष्यों और जानवरों में हो सकता है। मंकी पॉक्स होने पर बुखार, सूजी हुई लिम्फ नोड्स और फफोले जैसे लक्षण शरीर पर नजर आते हैं। हल्क लक्षण दिखायी देने पर और समय से समुचित उपचार मिलने पर मंकी पॉक्स कुछ सप्ताह में ठीक हो सकता है। लेकिन कभी-कभी इसके मामले गंभीर भी हो सकते हैं।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story