Azamgarh News: जिस पिता ने नाजों से पाला उसी के खून से बेटे ने हाथ रंग डाला, गिरफ्तार

Azamgarh News: घटना उस समय हुई जब पिता-पुत्र के बीच राम लौटन की पत्नी की तेरहवीं की तैयारी को लेकर चर्चा चल रही थी। मृतक की पत्नी की मृत्यु 8 दिन पहले हो गई थी।

Shravan Kumar
Published on: 1 May 2025 2:34 PM IST
azamgarh news
X

azamgarh news

Azamgarh News: जनपद के अहिरौला थाना क्षेत्र के सारन गॉव में पारिवारिक विवाद में बेटे ने अपने पिता की लाठी-डंडों से पीटकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान राम लौटन राजभर (60) के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी बेटे विजय राजभर (36) को हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच पड़ताल में जुट गयी है।

मृतक की पत्नी की 8 दिन पहले हो गई थी मृत्यु

मिली जानकारी के अनुसार, घटना उस समय हुई जब पिता-पुत्र के बीच राम लौटन की पत्नी की तेरहवीं की तैयारी को लेकर चर्चा चल रही थी। मृतक की पत्नी की मृत्यु 8 दिन पहले हो गई थी। इसी दौरान दोनों के बीच कहासुनी शुरू हुई, जो देखते ही देखते हिंसक विवाद में बदल गई। गुस्से में आए विजय ने लाठी-डंडों से अपने पिता के सिर पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल राम लौटन की कुछ ही देर बाद मौके पर मौत हो गई। स्थानीय लोगों का आरोप है कि विजय ने पिता के सिर को कुचला भी।

ग्रामीणों ने तत्काल डायल 112 और स्थानीय पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला पारिवारिक विवाद से जुड़ा प्रतीत होता है। स्थानीय लोगों के अनुसार, विजय नशे का आदी है और अक्सर नशे में रहता था। परिवार की आर्थिक स्थिति भी कमजोर बताई जा रही है। घटना के बाद मृतक के परिवार के अन्य सदस्य मौके से फरार हो गए हैं। एसपी ग्रामीण ने बताया कि आरोपी विजय के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस मामले की गहन जांच में जुट गई है।

1 / 6
Your Score0/ 6
Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

Mail ID [email protected]

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!