TRENDING TAGS :
Aligarh News: नगर आयुक्त ने दिखाई नाराजगी: सीएसआर पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन न करने पर तलब किया ब्यौरा
Aligarh News: नगर आयुक्त ने निर्देश दिया कि इस व्यवस्था को तत्काल सर्वोच्च प्राथमिकता पर शुरू किया जाए। इसके अलावा, उन्होंने जन्म-मृत्यु काउंटर पर जमा होने वाले आवेदन प्रपत्रों के गायब होने की समस्या का संज्ञान लेते हुए आवेदक द्वारा संलग्न सभी प्रपत्रों की चेकलिस्ट आवेदक को देने की व्यवस्था को भी तत्काल लागू करने के निर्देश दिए।
Aligarh News (photo: social media )
Aligarh News: नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा ने शुक्रवार को अचानक सेवा भवन स्थित जन्म-मृत्यु पंजीकरण पटल का निरीक्षण किया, जिसमें उनके साथ अपर नगर आयुक्त राकेश कुमार यादव भी मौजूद थे। इस दौरान उन्होंने पाया कि जोन वाइज कर्मचारी अपने कार्यों में व्यस्त थे, लेकिन भारत सरकार के सीएसआर पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन आवेदक द्वारा जमा करने के दिन ही करने की व्यवस्था अभी तक शुरू नहीं की गई थी। इस पर नगर आयुक्त ने उप नगर आयुक्त अमित कुमार सिंह पर नाराजगी जताई और विलंब के कारणों के बारे में पूछा। नगर आयुक्त ने निर्देश दिया कि इस व्यवस्था को तत्काल सर्वोच्च प्राथमिकता पर शुरू किया जाए। इसके अलावा, उन्होंने जन्म-मृत्यु काउंटर पर जमा होने वाले आवेदन प्रपत्रों के गायब होने की समस्या का संज्ञान लेते हुए आवेदक द्वारा संलग्न सभी प्रपत्रों की चेकलिस्ट आवेदक को देने की व्यवस्था को भी तत्काल लागू करने के निर्देश दिए। नगर आयुक्त का उद्देश्य जन्म-मृत्यु पंजीकरण व्यवस्था को और अधिक पारदर्शी और प्रभावी बनाना है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अचानक जन्म मृत्यु पटल पर पहुंचने से नगर निगम के चारो जोन के पटल बाबू और स्टाफ में नगर आयुक्त को देखकर खलबली मच गई। नगर आयुक्त ने सभी जोन के पटल बाबू को पूर्ण निष्पक्षता और समयबद्ध तरीके से आवेदन पत्रों को प्राप्त होते ही पोर्टल पर ऑनलाइन करने के निर्देश दिए और ऑनलाइन ना होने की स्थिति में अथवा पटल लिपिक द्वारा आवेदन पत्रों के निस्तारण में लापरवाही बरतने पर विभागीय कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी। नगर आयुक्त ने सोमवार को जन्म मृत्यु पंजीकरण से संबंधित ज़ोन वाइज सर्किल वाइज सीएमओ वाइज एसीएम स्तर पर पेंडिंग आवेदन पत्रों का ब्यौरा भी तलब किया।
जन्म मृत्यु पंजीकरण व्यवस्था में सुधार
प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा ने बताया जन्म मृत्यु पंजीकरण व्यवस्था में सुधार के लिए निरंतर प्रयास किया जा रहा है। आवेदक द्वारा जमा किए गए आवेदन को उसी दिनांक सी एस आर पोर्टल पर ऑनलाइन करने की व्यवस्था को अनिवार्य किया गया है। इसके साथ-साथ पब्लिक की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए आवेदन पत्र के साथ लगाए गए सभी प्रपत्रों की चेक लिस्ट भी अब आवेदक को आवेदन पत्र जमा करते समय दी जाएगी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!