×

Azamgarh News: डॉ अंबेडकर पार्क में योगा मंच के निर्माण में भारी विरोध, पूर्व सांसद डॉक्टर बलिराम के नेतृत्व में बसपा कार्यकर्ताओं ने दिया धरना

Azamgarh News: नगर पालिका अधीन आने वाले अंबेडकर पार्क में सोमवार की शाम से नगरपालिका ने योगा मंच के निर्माण का कार्य शुरू किया। इसकी जानकारी होते ही बसपा के नेता और कार्यकर्ता निर्माण का विरोध करने लगे।

Shravan Kumar
Published on: 3 Jun 2025 9:24 PM IST
BSP former MP Dr Baliram protest against construction of yoga stage at Dr Ambedkar Park
X

डॉ अंबेडकर पार्क में योगा मंच के निर्माण में भारी विरोध, पूर्व सांसद डॉक्टर बलिराम के नेतृत्व में बसपा कार्यकर्ताओं ने दिया धरना (Photo- Social Media)

Azamgarh News: आजमगढ़ जनपद में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर शासन के निर्देश पर कार्यक्रम आयोजित किया जाना है। इसे लेकर नगर पालिका द्वारा कलेक्ट्रेट क्षेत्र स्थित अंबेडकर पार्क में योगा मंच का निर्माण किया जा रहा है। बसपा के नेता और कार्यकर्ता इसका विरोध करने लगे।

उल्लेखनीय है कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर 15 जून से 21 जून तक विविध कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है। इसके लिए शासन की ओर से नगर पालिका क्षेत्र के तीन पार्कों में योगा मंच के निर्माण का निर्देश दिया गया है।

नगर पालिका अधीन आने वाले अंबेडकर पार्क में सोमवार की शाम से नगरपालिका ने योगा मंच के निर्माण का कार्य शुरू किया। इसकी जानकारी होते ही बसपा के नेता और कार्यकर्ता निर्माण का विरोध करने लगे।

इस दौरान कार्यकतार्ओं ने निर्माण के लिए खोदे गए गड्ढे को मिट्टी गिराकर भरने का काम शुरू कर दिया। सूचना मिलते ही एसडीएम सदर नरेंद्र गंगवार, सीओ सिटी गौरव शर्मा और ईओ नगरपालिका विवेक त्रिपाठी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गया।

पुलिस और प्रशासन के पहुंचने पर बसपा के पूर्व सांसद डा. बलिराम के नेतृत्व में धरने पर बैठ गए। और मौके पर पुलिस बल तैनात है। पूर्व सांसद डा. बलिराम ने बताया कि उन्हें मंच बनाए जाने की सूचना सोमवार की रात को ही मिल गई थी। उन्होंने इसके लिए डीएम को फोन किया था।

मंगलवार को जब वह डीएम को ज्ञापन देने के लिए पहुंचे तो डीएम ने उन्हें आफिस से बाहर निकलने को बोला। पूर्व सांसद ने कहा हमारी मांग है कि पार्क को जैसे हैं वैसे ही रहने दिया जाए। अगर मंच बनाना है तो उसे अस्थायी बनाया जाए। उन्हें इससे कोई एतराज नही है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story