TRENDING TAGS :
Aligarh News: गांव में तालिबानी फरमान: युवक को जूते की माला पहनाकर घुमाया, पुलिस मूकदर्शक
Aligarh News: पीड़ित युवक का कसूर सिर्फ इतना था कि उसने अपने गांव के ही दोस्त को अपनी बाइक दी थी। उसका दोस्त गंगा स्नान के बहाने एक युवती को लेकर फरार हो गया।
युवक को जूते की माला पहनाकर घुमाया, पुलिस बनी मूकदर्शक (Photo- Newstrack)
Aligarh News: अलीगढ़ जिले के बरला थाना क्षेत्र के गांव खुशावली से एक शर्मनाक घटना सामने आई है। गांव में कुछ दबंगों ने एक युवक को सार्वजनिक रूप से जूते की माला पहनाकर, सिर पर 'चौराहा' बनाकर पूरे गांव में घुमाया। इस घटना की चर्चा पूरे शहर में हो गई है, जिसे लेकर अब इलाके में आक्रोश और सनसनी फैली हुई है।
जानकारी के मुताबिक, पीड़ित युवक का कसूर सिर्फ इतना था कि उसने अपने गांव के ही दोस्त को अपनी बाइक दी थी। उसका दोस्त गंगा स्नान के बहाने एक युवती को लेकर फरार हो गया। यह युवती भी उसी गांव की बताई जा रही है। युवती के परिजनों ने बाद में बाइक देने वाले युवक और उसके पिता को बंधक बनाकर मारपीट की।
पीड़ित युवक को पूरे गांव में जलील किया गया
इतना ही नहीं, युवती और युवक को बाद में ग्रामीणों ने देहरादून से बरामद कर गांव वापस ला दिया। इसके बाद गांव में पंचायत बुलाई गई, जिसमें फरार युवक को एक साल के लिए गांव से निष्कासित करने का फरमान सुनाया गया। वहीं, उसके दोस्त यानी पीड़ित युवक को पूरे गांव में जलील किया गया।
फोटो में साफ देखा जा सकता है कि युवक को जूते की माला पहनाई गई, सिर पर अपमानजनक तरीके से 'चौराहा' लिखा बोर्ड रखा गया और उसे गांव में घुमाया गया, जबकि गांववाले तमाशबीन बने वीडियो बनाते रहे। किसी ने भी युवक को रोकने या बचाने की कोशिश नहीं की।
पुलिस ने नहीं की कोई कार्रवाई
सबसे गंभीर बात यह है कि स्थानीय पुलिस को समय रहते सूचना दी गई, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की, जिससे ग्रामीणों के हौसले और बुलंद हो गए। इस पूरी घटना ने पुलिस प्रशासन की भूमिका पर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। अब तक इस मामले में न कोई गिरफ्तारी हुई है, न ही कोई सख्त कदम उठाया गया है। स्थानीय प्रशासन और पुलिस की चुप्पी और संवेदनहीनता ने कानून व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। पीड़ित युवक का परिवार डरा-सहमा हुआ है और अब न्याय की गुहार लगा रहा है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!