TRENDING TAGS :
Amethi News: अमेठी में बिना रजिस्ट्रेशन नहीं चलेंगे ई-रिक्शा, DM ने सख्त कार्रवाई के दिए निर्देश
Amethi News: अमेठी में अवैध ई-रिक्शा पर कार्रवाई, टैक्सी स्टैंड होंगे निर्धारित, स्कूली वाहनों की फिटनेस पर डीएम ने दिए कड़े निर्देश
Amethi e-rickshaw crackdown ( Image From Social Media )
Amethi News: जनपद में अवैध रूप से संचालित ई-रिक्शा मालिकों के लिए मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। जिलाधिकारी संजय चौहान ने सोमवार को एआरटीओ और यातायात विभाग को संयुक्त टीम बनाकर अवैध व अपंजीकृत ई-रिक्शा के विरुद्ध सघन अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं।कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में डीएम ने निर्देशित किया कि ई-रिक्शा की चार्जिंग केवल वैध विद्युत कनेक्शन से ही की जाए। किसी भी स्थिति में बिजली चोरी न होने पाए। उन्होंने यह भी कहा कि ई-रिक्शा के लिए निश्चित रूट प्रणाली लागू की जाए।इसके लिए उन्होंने सीओ ट्रैफिक, एआरटीओ और अधिशासी अभियंता (लोनिवि) की तीन सदस्यीय समिति गठित कर रूट निर्धारण के निर्देश दिए।
अमेठी में बनेंगे नए टैक्सी स्टैंड
डीएम ने सभी नगर निकायों के अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित किया कि नगर क्षेत्रों में संचालित अनधिकृत टैक्सी स्टैंडों को तत्काल बंद कराया जाए। साथ ही ई-रिक्शा, ऑटो और टैक्सी स्टैंड के लिए उपयुक्त स्थान चिन्हित कर छोटे-छोटे पिक एंड ड्रॉप प्वाइंट बनाए जाएं ताकि यातायात व्यवस्था सुचारू बनी रहे।
स्कूल वाहनों की सुरक्षा और फिटनेस पर विशेष जोर
जिलाधिकारी ने स्कूलों में संचालित वाहनों की फिटनेस, कागजात और निर्धारित क्षमता की नियमित जांच के निर्देश दिए। यदि किसी स्कूल वाहन में क्षमता से अधिक बच्चों को बैठाया जा रहा है तो उस पर कार्रवाई की जाए। साथ ही सभी स्कूली वाहनों में सीसीटीवी कैमरे अनिवार्य रूप से लगे होने चाहिए।
आम नागरिकों को मिलेंगी सड़क सुरक्षा की जानकारी
डीएम ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्गों व एक्सप्रेसवे पर हो रही दुर्घटनाएं चिंता का विषय हैं। उन्होंने संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि प्रमुख मार्गों पर स्पष्ट साइनेज बोर्ड, स्पीड ब्रेकर और गति सीमा बोर्ड लगाए जाएं। साथ ही अनाधिकृत कटों को बंद किया जाए।
एआरटीओ और ट्रैफिक विभाग को नियमित जनजागरूकता अभियान चलाने और आम जनता को यातायात नियमों के पालन के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिए गए।
एसपी ने बताई दुर्घटनाओं को रोकने की रणनीति
पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक ने बताया कि सड़क हादसों को रोकने के लिए पुलिस विभाग लगातार चेकिंग अभियान चला रहा है। वाहन चालकों को हेलमेट, सीट बेल्ट और गति सीमा के प्रति जागरूक किया जा रहा है। नियमों के उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
बैठक में शामिल रहे ये अधिकारी
इस बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अंशुमान सिंह, अधिशासी अभियंता लोनिवि शैलेंद्र कुमार और रमेश चंद्र, जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. राजेश द्विवेदी, एआरटीओ महेश बाबू गुप्ता सहित कई अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!