TRENDING TAGS :
Hardoi News: सांसद हरदोई व मिश्रिख की अध्यक्षता में 'दिशा' बैठक, नहर में अवैध खनन पर रोक के निर्देश
Hardoi News: जिलाधिकारी ने बताया कि 17 से 19 जुलाई के मध्य बिजली बिल सुधार व अन्य समस्याओं के समाधान के लिए कैंप लगाए जा रहे हैं। अध्यक्ष ने विजिलेंस की प्रभावी कार्रवाई और ट्रांसफार्मरों की क्षमता वृद्धि पर भी जोर दिया।
सांसद हरदोई व मिश्रिख की अध्यक्षता में 'दिशा' बैठक (photo: social media )
Hardoi News: विवेकानंद सभागार में सांसद हरदोई, जय प्रकाश की अध्यक्षता और सांसद मिश्रिख, अशोक रावत की सह-अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति 'दिशा' की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। बैठक के प्रारंभ में जिलाधिकारी ने अध्यक्ष व सह-अध्यक्ष का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया।
बैठक की शुरुआत बिजली विभाग की समीक्षा से हुई। सांसद मिश्रिख ने कहा कि 'दिशा' के अध्यक्ष के अधीन रीवैम्प योजना की नियमित बैठकें कराई जाएं। अध्यक्ष जय प्रकाश ने जोर दिया कि बैठक में दिए गए प्रस्तावों पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाए और जन प्रतिनिधियों को कृत कार्रवाई की पूरी जानकारी दी जाए। जिलाधिकारी ने बिजली विभाग को अगले 15 दिनों में रीवैम्प योजना की बैठक कराने का निर्देश दिया। अध्यक्ष ने विद्युत चोरी रोकने, जर्जर पोलों को ठीक करने और बिजली बिल सुधार के लिए कैंप लगवाने को कहा, जिनकी सूचना जन प्रतिनिधियों को भी दी जाए। जिलाधिकारी ने बताया कि 17 से 19 जुलाई के मध्य बिजली बिल सुधार व अन्य समस्याओं के समाधान के लिए कैंप लगाए जा रहे हैं। अध्यक्ष ने विजिलेंस की प्रभावी कार्रवाई और ट्रांसफार्मरों की क्षमता वृद्धि पर भी जोर दिया।
सिंचाई विभाग की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि क्षेत्र पंचायत बैठकों में विभाग की ओर से अनिवार्य रूप से प्रतिभाग किया जाए और सिंचाई बंधु की बैठक की सूचना जन प्रतिनिधियों को कम से कम एक सप्ताह पहले अवश्य दी जाए। सबसे महत्वपूर्ण निर्देश नहर में अवैध खनन पर प्रभावी रोक लगाने का दिया गया।
अन्य विभागों की समीक्षा और प्रमुख निर्देश:
बीएसएनएल: सदस्य विधान परिषद अशोक अग्रवाल ने कछौना के सिंचाई विभाग के गेस्ट हाउस की बाउंड्री वॉल बनवाने का मुद्दा उठाया। अध्यक्ष ने बीएसएनएल के नेटवर्क को बेहतर बनाने के निर्देश दिए।
नलकूप व लघु सिंचाई: खराब नलकूपों को जल्द ठीक करने और बोरिंग से संबंधित शिकायतों पर कार्रवाई करने को कहा गया।
स्वास्थ्य विभाग: जिलाधिकारी ने जनपद में स्थायी सीएमओ व रेडियोलॉजिस्ट न होने की जानकारी दी, जिस पर अध्यक्ष व सह-अध्यक्ष ने उचित मंच पर बात रखने का आश्वासन दिया। उन्होंने मेडिकल कॉलेज में एंबुलेंस उपलब्ध कराने और कछौना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बाउंड्री बनवाने का भी आश्वासन दिया।
शिक्षा विभाग: जर्जर भवनों के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई जल्द पूर्ण करने को कहा गया। विधायक बालामऊ रामपाल वर्मा, विधायिका संडीला अलका अर्कवंशी, विधायक सांडी प्रभाष कुमार ने स्कूलों में बर्तनों की खरीद के मुद्दे को उठाया, जिस पर जिलाधिकारी ने ऐसे फर्मों से बर्तन न लेने की बात कही।
जल निगम (ग्रामीण): परियोजना पूर्ण होने के बाद तत्काल सड़कों का पुनर्निर्माण कराने के निर्देश दिए गए।
लोक निर्माण विभाग: सड़कों के निर्माण में गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखने को कहा गया, और सह-अध्यक्ष ने सिकरोहरी पुलिया के जल्द चौड़ीकरण कराने के निर्देश दिए।
खनन विभाग: अवैध खनन न होने देने पर जोर दिया गया।
मनरेगा: जिलाधिकारी ने मिशन मैदान व कुओं के पुनरुद्धार पर विस्तार से बताया।
पशुपालन विभाग: पंजीकृत पोल्ट्री फॉर्म की सूची उपलब्ध कराने को कहा गया।
नगर पालिकाएं: सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने और हरदोई नगर पालिका में हाल में किए गए कार्यों की सूची मांगी गई।
वन विभाग: सह-अध्यक्ष ने कामीपुर वन रेंज को विकसित करने को कहा।
पर्यटन विभाग: पूर्ण हो चुके कार्यों का शिलान्यास कराने के निर्देश दिए गए।
विधायक/सांसद निधि: पीडी डीआरडीए को निर्देश दिए कि विधायक निधि व सांसद निधि के प्रस्तावों पर तेजी से कार्रवाई की जाए।
उद्योग विभाग: मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना से अधिक से अधिक युवाओं को लाभान्वित करने को कहा गया।
बैठक में अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी की अनुपस्थिति पर नाराजगी जताते हुए कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए। इस अवसर पर सदस्य विधान परिषद अशोक अग्रवाल, विधायक बालामऊ रामपाल वर्मा, विधायिका संडीला अलका सिंह अर्कवंशी, पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन, मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा, अपर जिलाधिकारी प्रियंका सिंह, अन्य संबंधित अधिकारी और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!