×

Chandauli News सपा सांसद ने चौबेपुर घटना को भाजपा के दो मंत्रियों के 'वर्चस्व' से जोड़ा

Chandauli News: सपा सांसद वीरेंद्र ने जिले में बिजली कटौती और सिंचाई संकट की समस्याओं को लेकर मंगलवार को कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी सहित विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की।

Ashvini Mishra
Published on: 15 July 2025 7:50 PM IST
Chandauli News सपा सांसद ने चौबेपुर घटना को भाजपा के दो मंत्रियों के वर्चस्व से जोड़ा
X

Chandauli News

Chandauli News: चंदौली के सपा सांसद वीरेंद्र ने जिले में बिजली कटौती और सिंचाई संकट की समस्याओं को लेकर मंगलवार को कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी सहित विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने चौबेपुर थाना क्षेत्र के छतौना गांव में राजपूत व राजभर बिरादरी के बीच हुए खूनी संघर्ष को लेकर भाजपा के दो मंत्रियों को सीधे कटघरे में खड़ा किया।

सपा सांसद ने आरोप लगाया कि भाजपा जाति की राजनीति करती है और इसी वर्चस्व की लड़ाई के कारण टकराव बढ़ता जा रहा है। उन्होंने पूर्व केंद्रीय मंत्री (डॉ. महेंद्र नाथ पांडे) को एक जाति का पैरवीकर्ता बताया, तो दूसरे जाति के हिमायती उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर को बताया। सांसद ने कहा कि यह दोनों भाजपा कार्यकर्ताओं का मामला है और दोनों तरफ से वर्चस्व की लड़ाई को लेकर एक पूर्व मंत्री हैं और दूसरी तरफ प्रदेश के कैबिनेट मंत्री हैं। उन्होंने जोर दिया कि सपा जाति की राजनीति नहीं करती है और पीड़ितों के प्रति सहानुभूति रखती है। उन्होंने मुख्यमंत्री से इस मामले में उचित कार्रवाई करने की मांग की। सपा सांसद ने सीधा-सीधा पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. महेंद्रनाथ पांडे और प्रदेश कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर पर निशाना साधा है।

किसानों की समस्याओं पर भी जताई चिंता:

बैठक में सांसद ने किसानों की समस्याओं को प्रमुखता से उठाते हुए बिजली कटौती, नहरों से जलापूर्ति की बदहाल स्थिति और गंगा कटान के मुद्दे पर गहरी चिंता जताई। उन्होंने बताया कि धान की रोपाई के सीजन में बिजली की कमी और नहरों में पानी न मिलने से किसान बेहद परेशान हैं, विशेष रूप से टेल क्षेत्रों में स्थित गांवों को सिंचाई के लिए पानी नहीं मिल पा रहा है। इस पर डीएम ने निगरानी टीम गठित करने और समय-समय पर रिपोर्ट लेने की बात कही।

सांसद ने गंगा कटान पर भी चिंता जताई और कहा कि इस समस्या के समाधान हेतु जल शक्ति मंत्रालय से बजट स्वीकृत हो चुका है, और जल्द ही कार्य प्रारंभ होगा।

इस अवसर पर सपा विधायक प्रमु नारायण सिंह यादव, जिलाध्यक्ष सत्यानारायण राजभर, नफीस अहमद, ईशान मिल्की, दिलीप पासवान समेत कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

संभावित URL: [YourWebsiteDomain]/chandauli-sp-mp-chaubepur-ministers

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!