×

UP News: ग्राम पंचायत भवनों में ताले लगने की शिकायत पर भड़के मंत्री ओपी राजभर, बोले- दोबारा दिखी कमी तो होगा एक्शन, दिए जरूरी निर्देश

UP News: उत्तर प्रदेश सरकार में पंचायतीराज मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने शनिवार को पंचायतीराज निदेशालय में विभागीय योजनाओं, बजट और विकास कार्यों को लेकर जिला एवं मंडल स्तर पर अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक की।

Hemendra Tripathi
Published on: 5 July 2025 7:57 PM IST
Lucknow News
X

Minister OP Rajbhar got angry on complaint of locks being put on Gram Panchayat buildings

UP News: उत्तर प्रदेश सरकार में पंचायतीराज मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने शनिवार को पंचायतीराज निदेशालय में विभागीय योजनाओं, बजट और विकास कार्यों को लेकर जिला एवं मंडल स्तर पर अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने प्रदेश के सभी ग्रामीण विकास की दिशा में पंचायतीराज विभाग की भूमिका को बेहद जरूरी बताते हुए योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के साथ साथ वित्तीय अनुशासन, पारदर्शिता और जनसामान्य की भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने अपने निर्देशन में कहा कि ग्राम पंचायत भवनों में ताले लगे होने की लंबे समय से शिकायतें मिल रही हैं, जो कि अत्यंत गंभीर हैं। उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि भविष्य में यदि ऐसी स्थिति दोबारा दिखती है तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

जनसंपर्क और जनसेवा का केंद्र बनाए जाएं पंचायत भवन

बैठक के दौरान पंचायतीराज मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि पंचायत भवनों को जनसंपर्क और जनसेवा का केंद्र बनाते हुए उन्हें बेहतर सुविधाओं के साथ क्रियाशील रखा जाए। इसके साथ ही उन्होंने निर्देश दिए कि पंचायत सहायकों की छुट्टी की सूचना पंचायत भवनों के नोटिस बोर्ड पर अनिवार्य रूप से दिखाई जाए और साथ ही पंचायत उत्सव भवनों की रंगाई-पुताई में एकरूपता बनाकर रखी जाए ताकि पंचायत परिसरों में एक अनुशासित, स्वच्छ और सौंदर्यपरक वातावरण बना रहे। बैठक में उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण को प्राथमिकता देते हुए राज्यव्यापी वृक्षारोपण अभियान के संचालन पर विशेष बल दिया जाए। ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि वृक्षारोपण केवल एक औपचारिकता नहीं, बल्कि ग्रामीण जीवन की स्थिरता, हरियाली और जलवायु सन्तुलन का आधार है।

सामुदायिक शौचालयों की स्वच्छता व मॉनिटरिंग पर दिया जा रहा जोर

बैठक में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण की भावना को सशक्त करने के लिए सामुदायिक शौचालयों की स्वच्छता, क्रियान्वयन एवं संचालन की नियमित मॉनिटरिंग सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया। मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने स्वयं सहायता समूहों एवं केयरटेकरों की ओर से संचालित शौचालयों के समुचित भुगतान को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायतों की साख और स्वच्छता व्यवस्था तभी बेहतर हो सकती है, जब सभी व्यवस्थाएं स्थानीय स्तर पर आत्मनिर्भरता से संचालित हों।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Hemendra Tripathi

Hemendra Tripathi

Lucknow Reporter

Next Story