TRENDING TAGS :
Amethi News: अमेठी में तेंदुए का आतंक: पूरे दिन प्रशासन से आंख मिचौली, ग्रामीणों में दहशत
Amethi News: महिलाओं ने प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि अधिकारी सिर्फ फोटो खींचने में लगे रहे और वास्तविक कार्रवाई कुछ नहीं हुई।
Amethi News: उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले के मुसाफिरखाना क्षेत्र के भैंदपुर गांव में शनिवार को एक तेंदुए के गांव में घुसने से अफरातफरी मच गई। सुबह से ही तेंदुए का आतंक जारी रहा, जिससे ग्रामीणों में भारी दहशत फैल गई। इस दौरान तेंदुए के हमले में दो लोग घायल हो गए हैं, जिनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।
ग्रामीणों का आरोप है कि प्रशासन की तरफ से कोई ठोस राहत या सुरक्षा उपाय नहीं किए गए हैं। दिनभर वन विभाग और स्थानीय प्रशासन की टीम तेंदुए को पकड़ने की कोशिश करती रही लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी। महिलाओं ने प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि अधिकारी सिर्फ फोटो खींचने में लगे रहे और वास्तविक कार्रवाई कुछ नहीं हुई।
ग्रामीणों का दर्द: "हम अपने बच्चों को मामा के घर भेज रहे"
गांव की एक महिला ने बताया, “सुबह से तेंदुआ कभी हमारे दरवाजे तो कभी आंगन में दिखा। उसने घर का सामान बिखेर दिया, जानवरों पर हमला किया। हमने अपनी बकरियों को कमरे में बंद कर दिया है। बच्चे दहशत में हैं और हमने मायके से भाई को बुलवाया है ताकि बच्चों को सुरक्षित भेज सकें।”
एक अन्य महिला ने कहा, “प्रशासन सिर्फ दिखावे के लिए आया है, न तो जाल है और न कोई उपकरण। खाली हाथ आए हैं और कहते हैं तेंदुआ पकड़ेंगे।”
प्रशासन का दावा: "जाल और टीम मौके पर"
घटना की गंभीरता को देखते हुए एडीएम मुसाफिरखाना अभिनव कन्नौजिया ने बताया कि, “वन विभाग की टीम मौके पर है और जाल समेत सभी उपकरणों के साथ तेंदुए को पकड़ने की कोशिशें जारी हैं। ग्रामीणों को घबराने की जरूरत नहीं है, स्थिति पर नजर रखी जा रही है।”
वीडियो वायरल, सोशल मीडिया पर गूंज
तेंदुए के उत्पात का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो में तेंदुआ खुलेआम घूमता दिख रहा है और प्रशासन की लाचारी साफ झलक रही है।
ग्रामीणों की मांग
तुरंत तेंदुए को पकड़ने के लिए विशेष टीम गठित की जाए
गांव में रात भर गश्त की व्यवस्था की जाए
घायलों को उचित इलाज और मुआवजा दिया जाए
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!