TRENDING TAGS :
Meerut News: किसान नेता अनिल चिकारा के घर चली गोली, गांव में तनाव, यूनियन में आक्रोश
Meerut News: मेरठ के किशोरपुर गांव में किसान यूनियन नेता चौधरी अनिल चिकारा के घर पर अज्ञात हमलावर ने फायरिंग कर दी। गांव में दहशत और यूनियन में रोष, पुलिस जांच में जुटी।
Meerut News: शुक्रवार तड़के मेरठ के मवाना तहसील स्थित किशोरपुर गांव में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब किसान यूनियन के मेरठ मंडल अध्यक्ष चौधरी अनिल चिकारा के घर पर अज्ञात हमलावर ने फायरिंग कर दी। यह वारदात करीब रात 2:20 बजे हुई, जब पूरा गांव गहरी नींद में था।
गोलियों की गूंज से नींद टूटी, गेट पर दिखा गोली का छेद
घटना के वक्त पूरा परिवार घर में मौजूद था। अचानक चली गोली मकान के मुख्य गेट को भेदती हुई अंदर घुसी, जिससे गेट पर साफ गोलियों का छेद दिखाई दे रहा है। फायरिंग की आवाज सुनकर परिजनों की नींद खुल गई और गांव में दहशत फैल गई। तत्काल 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और एक खाली कारतूस (खोखा) बरामद किया।
यूनियन ने जताई साजिश की आशंका, दर्ज हुआ मुकदमा
पीड़ित पक्ष ने इसे एक सोची-समझी साजिश करार देते हुए आरोप लगाया कि किसान आंदोलन और यूनियन से जुड़े नेताओं को डराने का प्रयास किया जा रहा है। हस्तिनापुर थाने में अज्ञात हमलावर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। चौधरी अनिल चिकारा ने बताया कि थाना प्रभारी ने उन्हें जल्द हमलावर की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है।
गांव में तनाव, नेताओं की मांग— चौधरी चिकारा को मिले सुरक्षा
घटना की सूचना मिलते ही किसान यूनियन से जुड़े कई पदाधिकारी और गांव के गणमान्य लोग थाने पहुंचे। इनमें चौधरी रिशिपाल मलिक, पूर्व प्रधान धर्मवीर, ऋषि कुमार, चमन सिंह, ठाकुर राजवीर, तेजपाल सिंह आदि प्रमुख रहे।
किसान यूनियन जिला उपाध्यक्ष महताब अहमद, मंत्री ठाकुर राजकुमार, तहसील सचिव गुरमीत प्रधान, नसीम सैफी, नौशाद सैफी और हरफूल ने पुलिस प्रशासन से कड़ी कार्रवाई और चौधरी चिकारा को सुरक्षा देने की मांग की है। फिलहाल गांव में दहशत और तनाव का माहौल बना हुआ है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!