TRENDING TAGS :
श्रद्धा या अराजकता? मेरठ में कांवड़ियों ने मचाया बवाल, स्कूल बस पर डंडे से हमला कर तोड़ा डाला शीशा
UP Kawad Yatra violence: मेरठ और गाजियाबाद में कांवड़ियों ने सड़क पर जमकर बवाल मचाया। मेरठ में स्कूल बस से मामूली टक्कर के बाद कांवड़ियों ने शीशे तोड़े, वहीं गाजियाबाद में एक कार पर लाठी-डंडों से हमला किया गया।
UP Kawad Yatra violence
Meerut News: उत्तर प्रदेश के मेरठ में गत सोमवार को कांवड़ियों ने ऐसा बवाल मचाया कि लोग सहम गए। यहां बेगमपुल के पास एक स्कूल बस ने कांवड़ियों की टोली में एक को हल्का-सा टच कर दिया था, जिसके बाद कांवड़िए आग बबूला होकर भड़क उठे। उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी कांवड़ को खंडित कर दिया गया, जो धार्मिक आस्था के खिलाफ है। इसके बाद गुस्साए कांवड़ियों ने न आए देखा न बाए, बस डंडों से स्कूल बस पर हमला कर दिया और शीशे तोड़ डाले। राहत की बात यह रही कि बस में उस समय कोई बच्चा मौजूद नहीं था, वरना हादसा और गंभीर हो सकता था।
डॉक्टर बोले- चोटें मामूली, लेकिन एक को लगे 8 टांके
सभी घायल कांवड़ियों को कैंटोनमेंट अस्पताल ले जाया गया, जहां आरएमओ डॉ. असीम रस्तोगी ने बताया कि कांवड़ियों को गंभीर चोटें नहीं आईं। सिर्फ एक के हाथ में कांच घुस गया था, जिसे टांके लगाकर ठीक कर दिया गया। बाकी सभी को प्राथमिक उपचार देकर छुट्टी दे दी गई।
पलक झपकते विवाद तोड़फोड़ में बदल गया- प्रत्यक्षदर्शी
इस मामले में घटनास्थल के पास एक दुकान चलाने वाले आकाश ने बताया कि घटना बहुत तेजी से घटी। कुछ ही मिनट से अफरा-तफरी सी मच गई। उन्होंने बताया कि स्कूल बस बस मामूली से साइड टच हो गई, जिसके बाद यह पूरा विवाद शुरू हुआ और पलक झपकते ही यह विवाद तोड़फोड़ में बदल गया। उन्होंने कहा कि अगर पुलिस समय पर न आती, तो हालात और बिगड़ सकते थे। हर साल सावन के दौरान कांवड़ यात्रा में भीड़ और भक्ति दोनों बढ़ते हैं, लेकिन इस तरह के विवाद अब चिंता का विषय बनते जा रहे हैं।
गाजियाबाद से भी तोड़फोड़ का मामला आया सामने
मेरठ के अलावा गाजियाबाद में भी कांवड़ियों द्वारा तोड़फोड़ का मामला सामने आया है। यहां मोदीनगर में कांवड़ियों ने बीच सड़क पर हंगामा किया। लाठी डंडों से कांवड़ियों ने एक कार में तोड़फोड़ की। यह पूरा हंगामा एक कांवड़िए को टक्कर लगने के बाद शुरू हुआ। इससे सड़क पर ही अराजकता जैसा माहौल बन गया।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge