TRENDING TAGS :
Amethi News: अमेठी में पैरामेडिकल कॉलेज पर ठगी का आरोप, छात्राओं का थाने में प्रदर्शन
Amethi News: छात्राओं ने लगाया दो लाख से अधिक फीस लेने का आरोप, प्रवेश पत्र न मिलने पर हंगामा, पुलिस ने 9 लोगों पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया।
Amethi News
Amethi News: उत्तर प्रदेश के अमेठी छात्राओं के साथ शिक्षा के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है। इसका खुलासा उस समय हुआ जब दो वर्ष ए एन एम की पढ़ाई करने के बाद छात्राओं को प्रवेश पत्र नहीं मिला।रविवार को छात्राओं ने थाने का घेराव करते हुए संस्थान के खिलाफ लिखित शिकायत किया। पुलिस ने छात्राओं की तहरीर पर7 के स्थान पर नौ लोगों के खिलाफ धोखा धडी सहित गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है।
जिले के अमेठी कस्बे में प्रतापगढ़ रोड स्थित एक कथित निजी इंस्टिट्यूट ऑफ पैरामेडिकल एंड साइंस कॉलेज के खिलाफ दर्जनों छात्राओं ने गंभीर आरोप लगाया। रविवार को थाने पहुंची छात्राओं और उनके अभिभावकों ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर एक निजी संस्थान पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया।
अमेठी में पैरामेडिकल कॉलेज पर ठगी का आरोप, छात्राओं का थाने में प्रदर्शन
— Newstrack (@newstrackmedia) September 14, 2025
छात्राओं ने लगाया दो लाख से अधिक फीस लेने का आरोप, प्रवेश पत्र न मिलने पर हंगामा, पुलिस ने 9 लोगों पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया।@myogiadityanath @myogioffice @brajeshpathakup @DmAmethi pic.twitter.com/TDFDHCnhA8
एएनएम द्वितीय वर्ष की छात्रा सलोनी पॉल ने बताया कि हम लोगों से फीस के रूप में दो लाख से अधिक रुपए वसूल किए गए।आगामी पंद्रह सितंबर यानी कल से हम लोगों का एग्जाम शुरू हो रहा है।जब हम लोगों को आज तक प्रवेश पत्र नहीं मिला तो हम थाने आए है।उसने आगे बताया कि मेरी तरह दर्जन भर से अधिक छात्राएं है जिन्हें प्रवेश पत्र नहीं मिला है।
अभिभावक दिनेश कुमार ने बताया कि पूरा शुल्क जमा करने के बाद भी और शुल्क मांगा जा रहा है कल से एग्जाम है अभी तक प्रवेश पत्र नहीं मिला है।फिलहाल यह संस्थान विगत कई वर्षों से अमेठी में संचालित हो रहा है।छात्राओं की शिकायत पर पुलिस ने विवेक श्रीवास्तव,शैलेंद्र मौर्य,आजम खान,आयुष तिवारी,दिलीप बाजपेई,रहमान खान विजय मौर्य सहित 9 लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दिया है।पूरे मामले में प्रभारी निरीक्षक अमेठी रवि सिंह ने बताया कि छात्राओं की तहरीर पर धोखाधड़ी सहित बीएनएस की अन्य धाराओं में सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!