Amethi: राजकीय आईटीआई कॉलेज के दीक्षांत समारोह में बोले मटियारी,ITI विश्व की सबसे बड़ी तकनीकी शिक्षा

Amethi News: अमेठी के राजकीय आईटीआई कॉलेज के दीक्षांत समारोह में पूर्व विधायक चंद्र प्रकाश मिश्र मटियारी ने कहा कि आईटीआई विश्व की सबसे बड़ी तकनीकी शिक्षा है।

Surya Bhan Dwivedi
Published on: 4 Oct 2025 5:14 PM IST
Amethi News ( Photo: Social media)
X

Amethi News ( Photo: Social media) 

Amethi News: बीजेपी नेता एवं पूर्व विधायक चंद्र प्रकाश मिश्र मटियारी ने शनिवार को एक दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि आईटीआई विश्व की सबसे बड़ी तकनीकी शिक्षा है। कोई भी औद्योगिक प्रतिष्ठान आईटीआई उत्तीर्ण प्रशिक्षार्थियों के बिना सम्भव नहीं है। उन्होंने कहा कि आज टेक्नोलॉजी का युग है।

बीजेपी नेता श्री मिश्र ने आगे कहा कि देश के पीएम और प्रदेश के सीएम के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है। टेक्नोलॉजी की उपयोगिता के बारे में बात करते हुए मटियारी ने कहा देश का हर युवा टेक्नोलॉजी से लैश होकर देश के विकास में अपना योगदान दे रहा है। चंद्र प्रकाश मटियारी आई टी आई के दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए।उन्होंने मेधावी प्रशिक्षार्थियों को पदक प्रदान किया। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को गोल्ड मेडल और द्वितीय स्थान प्राप्त करने वालों को सिल्वर मेडल से सम्मानित किया गया।

आपको बता दें कि शनिवार को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) गौरीगंज में दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण सत्र 2024-25 में जनपद के सभी राजकीय आईटीआई के प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त प्रशिक्षार्थियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन अजय कुमार सिंह, प्रधानाचार्य राजकीय आईटीआई जगदीशपुर ने किया। इस अवसर पर शिवा कान्त द्विवेदी, अजय कुमार श्रीवास्तव,बीबी मिश्र, अनिल मिश्रा, दिवाकर मिश्र सहित संस्थान के सभी शिक्षक, कर्मचारी एवं प्रशिक्षार्थी उपस्थित रहे।

1 / 3
Your Score0/ 3
Shalini singh

Shalini singh

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!