TRENDING TAGS :
Amethi: अवैध सम्बन्ध में रोड़ा बने युवक को साली और जीजा ने रास्ते से हटाया, अब सलाखों के पीछे काटेंगे जिंदगी
Amethi News: घटना में शामिल बेद प्रकाश कोरी पुत्र मेवालाल कोरी निवासी ग्राम टिकरिया पतापुर, अभी भी फरार है।
Amethi News: उत्तर प्रदेश के अमेठी में मंगलवार को हुए दलित युवक के हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया। जीजा और साली ने मिलकर युवक की धार दार हथियार से हमला कर हत्या कर दिया था। पुलिस ने बताया कि जीजा और साली के अवैध सम्बन्ध का युवक वीडियो बना कर साली को ब्लैक मेल कर रहा था। फिलहाल मामले में पुलिस ने आरोपी कुमकुम को गिरफ्तार कर लिया। वहीं दूसरा आरोपी अभी भी फरार चल रहा है।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय द्वारा मिली जानकारी के अनुसार 4 मई को को यूपी 112 के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि थाना संग्रामपुर अन्तर्गत ग्राम पूरे रामा चौहान पुन्नपुर में एक व्यक्ति का शव पड़ा है। सूचना पर थाना संग्रामपुर पुलिस व फील्ड यूनिट की टीम द्वारा मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लिया गया। साक्ष्य संकलन के दौरान पुलिस को मृतक के गले पर चोट के निशान मिले। मृतक की पहचान सागर कोरी पुत्र सिद्धार्थ उम्र लगभग 22 वर्ष के रूप में हुई। पुलिस ने शव का पंचायतनामा की कार्यवाही कर पोस्टमॉर्टम हेतु भेज दिया।
मृतक के तहरीर पर पुलिस ने दर्ज किया था मुकदमा
मृतक सागर कोरी के चाचा विनोद कुमार पुत्र लहुरी निवासी उपरोक्त की तहरीर पर संग्रामपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। पुलिस अधीक्षक अमेठी द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर घटना के शीघ्र अनावरण व अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु टीमें गठित कर दी गई। इसी दौरान बृहस्पति वार को जानकारी मिली कि कुमकुम पुत्री बाँकेलाल कोरी निवासी ग्राम पूरे रामा चौहान मजरे पुन्नपुर थाना संग्रामपुर जनपद अमेठी घटना में शामिल है।
आरोपी युवती का दावा मृतक कर रहा था ब्लैक मेल
पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की तो अभियुक्ता ने बताया कि उसका और उसके जीजा के साथ में मृतक ने वीडियो बना लिया था। उसी को लेकर वह अभियुक्ता के साथ शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बना रहा था। इसी क्रम में घटना वाली रात को वह छत के रास्ते से अभियुक्ता के घर आया। अभियुक्ता ने पूर्व से ही अपने जीजा को बुलाकर पर्दे के पीछे छिपा रखा था । सागर के आते ही उसके जीजा बेद प्रकाश कोरी ने पीछे से उसके सिर पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया जिससे वह गिर गया। दोनों ने उसका मुंह दबा दिया जिससे आवाज न निकले। फिर उसके जीजा बेद प्रकाश ने कुल्हाड़ी से गले पर वार कर दिया।जब वह मर गया तो घर में रखी पन्नी से उसका सिर तथा गर्दन बांध दिये।
घर में हत्या कर शव को पशुशाला में फेंका
उसके हाथ-पैर रस्सी से बांध कर उसे ले जाकर पास में स्थित पशुशाला में छिपा कर चले आये । रात में ही उसके जीजा ने कुल्हाड़ी लेकर छिपाने के लिये चले गये थे । घर में जहां पर खून गिरा था अभियुक्ता द्वारा उस जगह को रात में ही गोबर से लीप दिया गया था। ताकि किसी को भी इसकी भनक ना लगे।थाना संग्रामपुर पुलिस द्वारा अभियुक्ता कुमकुम को गिरफ्तार किया गया तथा मुकदमा उपरोक्त में धारा 238 बीएनएस की बढोत्तरी कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
आरोपी जीजा की तलाश में लगी है पुलिस टीमें
वही घटना में शामिल बेद प्रकाश कोरी पुत्र मेवालाल कोरी निवासी ग्राम टिकरिया पतापुर, अभी भी फरार है। पुलिस टीमें उसकी गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है। पुलिस ने दावा किया कि अति शीघ्र उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge