TRENDING TAGS :
Amethi News: अमेठी में संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटका मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस
Amethi News: अमेठी में पेड़ से लटका मिला युवक का शव, आत्महत्या या कुछ और? जांच जारी
Man Found Hanging from Tree in Amethi ( Image From Social Media )
Amethi News: उत्तर प्रदेश के अमेठी में रविवार को अमेठी में एक युवक का शव गांव के बाहर बाग में पेड़ से लटका मिला।मामले की जानकारी तब हुई जब गांव वाले सुबह शौच के लिए गांव के बाहर गए।पुलिस मामले को प्रथम दृष्टया आत्म हत्या मान रही है।फिलहाल युवक ने आत्म हत्या क्यों किया इसका पता नहीं चल पाया है।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है।
जिले के शिवरतनगंज थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम राजापुर हलीम निवासी धर्मेन्द्र कुमार यादव 35 पुत्र माताफेर यादव का संदिग्ध परिस्थितियों में गांव के बाहर बाग में पेड़ में शव लटका हुआ मिला।इसकी जानकारी गांव वालों को तब हुई जब गांव वाले शौच के लिए गांव के बाहर निकले।गांव वालों ने आनन फानन घटना की सूचना परिजनों को दिया।
आपको बता दें कि मृतक के दो बहिनों का इकलौता भाई था। बहिनों की शादी काफी पहले हो गई थी। धर्मेन्द्र की शादी पास के गांव बाबू का पुरवा मजरे अकबरपुर फर्शी से सुदामा के साथ हुई थी।मृतक धर्मेंद्र के एक दस वर्षीय पुत्र एवं दो पांच वर्षीय जुड़वां बेटियां थी। ग्रामीणों की मानें तो वह शाराब पीने का आदी था। अभी हाल के दिनों में ही वह अपनी पत्नी तथा बच्चों को मारपीट कर ससुराल छोड़ आया था। माता पिता को भी घर से मारपीट कर घर से बाहर भगा दिया था जो सेमरौता किसी रिस्तेदारी में रूके थे ।
वह घर पर अकेला था। जिसका आज सुबह गांव के बाहर शव मिला। ग़मीणो ने मामले की सूचना थाना शिवरतनगंज को दिया। मौके पर पुलिस पहुंच कर शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है।पूरे मामले में थानाध्यक्ष शिवरतन गंज विवेक सिंह ने बताया कि मामला प्रथम दृष्टया आत्म हत्या का प्रतीत हो रहा है।शव को कब्जे में लेकर पीएम हेतु भेज दिया गया। अन्य पहलुओं को ध्यान में रख कर मामले की जांच की जा रही है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!