Azamgarh News: सड़क के किनारे मिला युवक का शव, ग्रामीणों ने जताई हत्या की आशंका

Azamgarh News: आज़मगढ़ के पवई थाना क्षेत्र में सड़क किनारे 40 वर्षीय युवक का शव मिलने से हड़कंप मच ग

Shravan Kumar
Published on: 7 Sept 2025 8:27 PM IST
Prostitution alleged in guest house near post, complaint on chief minister portal
X

सड़क के किनारे मिला युवक का शव (फाइल फोटो) : (Photo- Newstrack)

Azamgarh News: आजमगढ़ जनपद के पवई थाना क्षेत्र के ओरिल नोनरा गांव में रविवार को एक युवक का शव सड़क किनारे मिला। ग्रामीणों ने हत्या की आशंका जताई है। मिली जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान राम सिंह चौहान (40) पुत्र चरित्तर राजगीर का काम करता था। पुलिस और फॉरेंसिक टीम मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस के अनुसार, राम सिंह रविवार सुबह काम के लिए घर से निकला था। दोपहर को परिवार को सूचना मिली कि वह अंबारी-ओरिल मार्ग पर सड़क किनारे गिरा हुआ है।

परिजन उसे आनन-फानन में अंबारी के एक निजी अस्पताल ले गए, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो चुकी थी। मृतक के सीने और पैर पर छाले पड़े थे और चमड़ा उचड़ गया था, लेकिन उसके कपड़ों पर कोई खरोच तक नहीं थी। ग्रामीणों के मुताबिक, राम सिंह शराब का आदी था और उसका अपनी पत्नी उषा देवी से अक्सर विवाद रहता था। घटना के समय उषा देवी दवा कराने के लिए अपने मायके गई थी और सूचना मिलने पर रोते हुए घर पहुंची।

घटना की सूचना पर सीओ फूलपुर किरन पाल सिंह, एसओ पवई प्रदीप मिश्रा और पुलिस बल मौके पर पहुंचे। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर साक्ष्य एकत्र किए। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

पुलिस ने बताया

सीओ फूलपुर किरन पाल सिंह ने बताया कि फॉरेंसिक जांच, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और तहरीर के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी। राम सिंह के परिवार में मां राजकुमारी, पत्नी उषा देवी, बेटियां रंजना (25), अंजू (20), रंजू (18) और बेटे आकाश (17) व विकास (16) हैं। इस दुखद घटना से परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव के लोग मौके पर पहुंचकर शोक में शामिल होकर घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं।

1 / 6
Your Score0/ 6
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!