TRENDING TAGS :
Amethi News: अमेठी में दो सगे भाई लापता,पुलिस ने केस दर्ज कर शुरू की तलाश, जारी किया लुक आउट
Amethi News: दोनो बच्चों का पता ना चल पाने से परिजनों में हड़कंप मच गया।देखते ही देखते यह खबर इलाके में फैल गई।
Amethi News
Amethi News: अमेठी में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है।जहां रविवार को दो सगे भाई गायब हो गए।दोनों भाइयों के अचानक गायब होने से इलाके में हड़कंप मच गया है।बताया जा रहा है कि दोनों भाई घर के बाहर खेल रहे थे।खेलते खेलते अचानक गायब हो गए।पुलिस मामले में मुकदमा दर्ज कर दोनों बच्चों की तलाश शुरू कर दी है।
जिले के मुसाफिर खाना थाना क्षेत्र के दादरा गांव निवासी नागेश के सिंह के दो बेटे अभय सिंह 8 अभिषेक सिंह 7 रविवार को घर के बाहर खेल रहे थे।अचानक खेलते खेलते दोनों बच्चे गायब हो गए।काफी खोज बीन के बाद दोनों बच्चों का पता नहीं चला।दोनो बच्चों का पता ना चल पाने से परिजनों में हड़कंप मच गया।देखते ही देखते यह खबर इलाके में फैल गई।दोनो बच्चों के अचानक गायब होने से इलाके में दहशत का माहौल है।दोनो बच्चे सगे भाई है।
परिजनों ने मामले की सूचना मुसाफिर खाना थाने में दी।जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज बच्चे के तलाश शुरू कर दिया।पुलिस ने दोनो बच्चों का लुक आऊट जारी करते हुए टोल फ्री नंबर भी जारी किया है। फिलहाल अभी तक दोनों बच्चों का सुराग नहीं मिल पाया है।पूरे मामले में एस एच ओ मुसाफिर खाना विवेक सिंह ने बताया कि बच्चों की तलाश के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge