×

Amethi News: अमेठी की बेटियों ने सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जाम में लहराया परचम, सौम्या और अंकिता का सैनिक स्कूल में हुआ चयन

Amethi News: अमेठी की दो बेटियों ने परचम लहराया है।सामान्य परिवेश और गांव के स्कूल में पढ़ाई कर दोनों बेटियों ने परीक्षा पास किया है।दोनो बेटियों का सैनिक स्कूल में चयन होने से इलाके में खुशी का माहौल है।

Surya Bhan Dwivedi
Published on: 23 May 2025 2:39 PM IST
Amethi News: अमेठी की बेटियों ने सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जाम में लहराया परचम, सौम्या और अंकिता का सैनिक स्कूल में हुआ चयन
X

Amethi News: आल इंडिया सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जाम के में अमेठी की दो बेटियों ने परचम लहराया है।सामान्य परिवेश और गांव के स्कूल में पढ़ाई कर दोनों बेटियों ने परीक्षा पास किया है।दोनो बेटियों का सैनिक स्कूल में चयन होने से इलाके में खुशी का माहौल है।आल इंडिया सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जाम में जिले के शाहगढ़ स्थित स्वामी राम देव गुरुकुल ज्ञान अकैडमी के दो बच्चों ने परचम लहराया है।स्कूल के प्रबंधक शिव दयाल पांडेय ने बताया कि सैनिक स्कूल एग्जाम में स्कूल की दो बेटियों का चयन हुआ है। जिसमें अंकिता का कक्षा छ के लिए और सौम्या का कक्षा नौ के लिए चयन हुआ है। उन्होंने आगे बताया कि दोनों छात्राएं बहुत ही सामान्य परिवार से आती हैं दोनों छात्रों ने कक्षा एक से ही इस विद्यालय में शिक्षा ग्रहण किया है दोनों छात्रों का चयन सैनिक स्कूल में होना हम लोगों को लिए बड़ा हर्ष का विषय है।

सौम्या ने चार सौ में 240 अंक हासिल किया है।वही अंकिता ने 300 में 145 अंक हासिल किया है।दोनो छात्राओं को जिले के राम गंज स्थित सैनिक स्कूल में दाखिला भी मिलने की पूरी उम्मीद है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shalini singh

Shalini singh

Next Story