Amethi News: परिषदीय स्कूलों में समर कैंप में धूम, बच्चों को आत्म निर्भर बनने का मिल रहा शानदार अवसर

Amethi News: अमेठी में बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा समर कैंप का आयोजन किया गया है।

Surya Bhan Dwivedi
Published on: 22 May 2025 2:29 PM IST
Basic Education Department organize summer camp in amethi schools
X

Amethi News

Amethi News: बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए ग्रीष्म कालीन अवकाश में समर कैंप का आयोजन किया गया है। समर कैंप में बच्चों को योग अभ्यास, खेल-कूद सहित तमाम रचनात्मक कार्यों में हिस्सा लेने का मौका मिल रहा है।अमेठी में समर कैंप को लेकर बच्चों में खासा उत्साह दिखाई पड़ रहा है।

समर कैंप में बच्चे सीख रहे नई-नई चीज

बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा गर्मी के छुट्टियों को रुचिकर बनाने के लिए स्कूलों में समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है। इस बार समर कैंप को लेकर बच्चों में खासा उत्साह दिखाई पड़ रहा है। स्कूल में छुट्टी के बावजूद भी बच्चे स्कूल पहुंच रहे है। समर कैंप में योग अभ्यास विभिन्न प्रकार के खेल वा अन्य क्रिया कलाप के माध्यम से बच्चों को नई नई चीजें सिखाई जा रही है। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बेसिक शिक्षा अधिकारी के साथ साथ खण्ड शिक्षा अधिकारी और शिक्षकों के साथ साथ स्कूली बच्चे भी उत्साहित है।

400 से ज्यादा स्कूलों में समर कैंप का आयोजन

जिले के 416 विद्यालयों में समर कैंप का आयोजन चल रहा है। यह कार्यक्रम 21 मई से 10 जून होगा।यह कार्यक्रम सुबह 7 बजे से दस बजे तक चल रहा है।सुबह के समय मौसम ठंडा होने से बच्चे को भी कार्यक्रम में शामिल होने में सुगमता हो रही है। यह कार्यक्रम जिले के कंपोजिट और उच्च प्रथमिक विद्यालयों में हो रहा है।

छात्रा दीपिका ने बताया कि समर कैंप में हम लोगों को नई नई चीजें सीखने को मिल रही है। यह कैंप हम लोगों के लिए बहुत उपयोगी है।हम लोग गर्मी के छुट्टी में सीखने के साथ साथ इसका एंजाय भी कर करे है।

बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय तिवारी ने बताया कि ग्रीष्म कालीन अवकाश में बच्चों को ज्वाय फुल शिक्षा दी जा रही है। इसमें बच्चों को आत्म निर्भर बनाने का मौका मिल रहा है। जिले में 416 स्कूलों में यह कैंप आयोजित किया जा रहा है। यह बहुत ही अच्छी पहल है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Gausiya Bano

Gausiya Bano

Content Writer

मैं गौसिया बानो आज से न्यूजट्रैक में कार्यरत हूं। माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी से पोस्ट ग्रेजुएट हूं। पत्रकारिता में 2.5 साल का अनुभव है। इससे पहले दैनिक भास्कर, न्यूजबाइट्स और राजस्थान पत्रिका में काम कर चुकी हूँ।

Next Story