TRENDING TAGS :
Auraiya News: औरैया में 17 मुख्य सेविकाओं को नियुक्ति पत्र वितरित
Auraiya : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में लखनऊ के लोक भवन में एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम ।
औरैया में 17 मुख्य सेविकाओं को नियुक्ति पत्र वितरित (photo: social media )
Auraiya News: औरैया जिले में स्वास्थ्य एवं पोषण सेवाओं को सशक्त बनाने की दिशा में एक अहम कदम उठाया गया है। भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष सर्वेश कटेरिया ने जिले की 17 चयनित मुख्य सेविकाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा की जा रही यह नियुक्ति ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में बच्चों और महिलाओं के स्वास्थ्य सुधार, कुपोषण उन्मूलन तथा बीमारियों की रोकथाम में मील का पत्थर साबित होगी। उन्होंने नव नियुक्त सेविकाओं से निष्पक्षता और समर्पण के साथ कार्य करने का आह्वान करते हुए कहा कि मुख्य सेविकाएं जमीनी स्तर पर स्वास्थ्य परीक्षण और जनजागरूकता अभियानों में अहम भूमिका निभाएंगी।
मुख्य विकास अधिकारी संत कुमार ने भी नव नियुक्त कर्मियों से ईमानदारी और निष्ठा से कार्य करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि जिस लगन से सेविकाओं ने परीक्षा पास की है, उसी समर्पण से उन्हें अपनी जिम्मेदारियों को निभाना होगा। उन्होंने यह भी कहा कि शासन और जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरने के लिए सेविकाओं को पूरी निष्ठा के साथ कार्य करना होगा।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में लखनऊ के लोक भवन में एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा चयनित 2,425 मुख्य सेविकाओं और 13 फार्मासिस्टों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए।
औरैया के कलेक्ट्रेट स्थित मानस सभागार में किया
इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण औरैया के कलेक्ट्रेट स्थित मानस सभागार में किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी, मुख्य विकास अधिकारी संत कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। अधिकारियों ने नव नियुक्त सेविकाओं को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और उनसे अपेक्षा जताई कि वे अपने कार्यों से समाज को स्वास्थ्य और पोषण के क्षेत्र में नई दिशा प्रदान करेंगी।
मुख्य सेविकाओं की जिम्मेदारी बच्चों और महिलाओं के स्वास्थ्य परीक्षण, टीकाकरण और पोषण संबंधी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन में अहम होगी। विशेषज्ञों का मानना है कि सेविकाओं की तैनाती ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को और मजबूत करेगी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!