TRENDING TAGS :
Sonbhadra News: बगैर पंजीयन और मानकों की अनदेखी संचालित होते मिले अस्पताल, आठ को किया गया सील
Sonbhadra News: जिला मुख्यालय पर जुगाड़ तंत्र के जरिए संचालित अस्पतालों की भी जांच कर एक्शन लिए जाने की भी आवाज उठाई जाती रही।
बगैर पंजीयन और मानकों की अनदेखी संचालित होते मिले अस्पताल (photo; social media )
Sonbhadra News: सीएमओ डॉ अश्वनी कुमार के निर्देश पर मंगलवार को जिले में कई जगहों पर चलाए गए छापेमारी अभियान में कहीं बगैर पंजीयन तो कहीं मानकों के विपरीत कई अस्पताल संचालित होते पाए गए। ऐसे आठ अस्पतालों को सील करते हुए नोटिस जारी की गई है। तीन दिन के भीतर संतोषजनक जवाब न मिलने पर कड़ी कार्रवाई और एफआईआर के लिए चेताया गया है। स्वास्थ्य महकमे की इस कार्रवाई से जहां हड़कंप की स्थिति बनी रही। वहीं जिला मुख्यालय पर जुगाड़ तंत्र के जरिए संचालित अस्पतालों की भी जांच कर एक्शन लिए जाने की भी आवाज उठाई जाती रही।
मुख्य चिकित्साधिकारी के मुताबिक झोलाछाप चिकित्सकों पर अंकुश लगाने एवं मानक विहीन संचालित चिकित्सालयों के जांच के लिए अपर / उपमुख्य चिकित्साधिकारियों को लगातार क्षेत्र भ्रमण के निर्देश दिए गए हैं। विशेष कार्रवाई अभियान के तहत मंगलवार को कल 8 अस्पतालों पर कार्रवाई करते हुए नोटिस जारी की गई।
इन-इन अस्पतालों पर की गई कार्रवाई
ब्लाक घोरावल एरिया मेः सम्राट हास्पिटल, विश्वास क्लिनिक, जीवन पाली क्लिनिक को सील किया गया। ब्लाक बभनी में आर्शीवाद क्लिनिक, बंगाली क्लिनिक, उज्जवल राय क्लिनिक और बीजपुर क्षेत्र के सेवका मोड़ स्थित क्लीनिक को सील किया गया। वहीं लाइफ लाईन हास्पिटल जो पंजीकृत तो था लेकिन उसकी ओटी मानक के अनुरूप नहीं थी। इसलिए उसे भी सील कर दिया गया।
सीएमओ ने कहा : लगातार जांच-कार्रवाई के दिए गए निर्देश :
मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि कोई भी चिकित्सालय, क्लिनिक, पैथालाजी बिना पंजीयन के संचालित पाया जाता है अथवा बिना चिकित्सकीय योग्यता के कोई भी व्यक्ति, मरीज का इलाज करते हुए पाया जाता है तो उसके विरूद्ध तत्काल नियमानुसार कार्रवाई के निर्देश जारी किए गए हैं।
अस्पताल संचालक इन निर्देशों का करें कड़ाई से पालन : सीएमओ
इसको लेकर लगातार निरीक्षण अभियान भी चलाया जा रहा है। अस्पताल संचालकों को भी निर्देश दिए गए हैं कि वह इस बात का ध्यान रखें कि चिकित्सालय में पीला बोर्ड अनिवार्य रूप से लगा हो और उस पर पंजीकरण संख्या, पंजीकरण की अवधि, संचालक का नाम, इंचार्ज चिकित्सक/अन्य चिकित्सक का नाम, एवं योग्यता, एवं प्रदत्त सुविधा अंकित हो। यदि कोई चिकित्सक अवकाश पर हो तो उसकी भी सूचना अनिवार्य रूप से अंकित की जाए।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!