Auraiya News: सहायक लिपिक पदोन्नति विवाद, शिक्षणेतर कर्मचारी महासंघ का धरना लगातार जारी

Auraiya News: योग्य कर्मचारी की अनदेखी पर महासंघ ने जिला कार्यालय के सामने छह दिन से धरना दिया

Ashraf Ansari
Published on: 15 Sept 2025 6:16 PM IST
Assistant Clerk promotion dispute, Federation of Post-Education Staff continues sit-in
X

सहायक लिपिक पदोन्नति विवाद, शिक्षणेतर कर्मचारी महासंघ का धरना लगातार जारी (Photo- Newstrack)

Auraiya News: औरैया जनपद में सहायक लिपिक के रिक्त पद पर पदोन्नति को लेकर जारी विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। मामला इतना बढ़ गया है कि शिक्षणेतर कर्मचारी महासंघ पिछले छह दिनों से धरने पर बैठा हुआ है। सोमवार को भी महासंघ का धरना जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय के सामने जारी रहा, जिसमें शिक्षकों और कर्मचारियों ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया। उनका आरोप है कि विद्यालय प्रबंधन पदोन्नति प्रक्रिया में मनमानी कर रहा है और योग्य कर्मचारी को नजरअंदाज किया जा रहा है।

दरअसल, 31 जनवरी 2024 को वीर बहादुर सिंह के सेवानिवृत्त होने से सहायक लिपिक का पद खाली हुआ था। इस पद के लिए विद्यालय के कर्मचारी दिलीप कुमार बाथम सभी योग्यताएं पूरी करते थे। लेकिन, विद्यालय के प्रबंधक ने अपने पसंदीदा उम्मीदवार कमलेश कुमार की पदोन्नति फाइल कार्यालय में भेज दी। जब यह मामला जिला विद्यालय निरीक्षक गंगा सिंह राजपूत के पास पहुंचा तो उन्होंने 8 अप्रैल 2025 को कमलेश कुमार का प्रस्ताव खारिज कर दिया। निरीक्षक का कहना था कि कमलेश कुमार सहायक लिपिक पद की आवश्यक योग्यताओं को पूरा नहीं करते।

औरैया में सहायक लिपिक पद पर पदोन्नति विवाद, शिक्षणेतर कर्मचारी महासंघ का धरना जारी

माध्यमिक शिक्षा सेवा आयोग के 5 जुलाई 1985 के आदेश के अनुसार, किसी भी पद के खाली होने पर उसी समय कार्यरत योग्य कर्मचारी की पदोन्नति मान्य होगी। इसी नियम का हवाला देते हुए शिक्षणेतर कर्मचारी महासंघ ने दिलीप कुमार बाथम की पदोन्नति की मांग की। इस दौरान कानपुर मंडल सचिव उमेश कुमार त्रिपाठी सहित कई शिक्षक और अधिकारी मौजूद रहे।

जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय के सामने सोमवार को धरना दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक चला, जिसकी अध्यक्षता जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष आकाश त्रिपाठी ने की। वहीं, प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष उत्तम कुमार शुक्ला ने बताया कि प्रबंधक सौरभ भूषण शर्मा लगातार पदोन्नति की फाइल दिलीप कुमार बाथम के नाम से भेजने से बच रहे हैं। उनका कहना है कि यह सीधी अवहेलना है और योग्य कर्मचारी का हक छीना जा रहा है।

महासंघ ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र ही दिलीप कुमार बाथम की फाइल भेजकर न्याय नहीं दिलाया गया तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। इस विवाद के चलते शिक्षा विभाग और प्रबंधन आमने-सामने खड़े हो गए हैं और कर्मचारी न्याय की मांग को लेकर डटे हुए हैं।

1 / 6
Your Score0/ 6
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!