Barabanki News: फर्जी दस्तावेज़ों के आधार पर नौकरी करने वाले 7 सहायक अध्यापक बर्खास्त, एफआईआर और वेतन वसूली के आदेश

Barabanki News: बाराबंकी जिले में बड़ी कार्रवाई करते हुए सात सहायक अध्यापकों को सेवा से बर्खास्त कर दिया है। इन सभी पर आरोप था कि उन्होंने शिक्षक पद पर नियुक्ति पाने के लिए फर्जी शैक्षिक प्रमाणपत्रों का उपयोग किया था।

Sarfaraz Warsi
Published on: 21 Aug 2025 9:12 AM IST
Barabanki News:  फर्जी दस्तावेज़ों के आधार पर नौकरी करने वाले 7 सहायक अध्यापक बर्खास्त, एफआईआर और वेतन वसूली के आदेश
X

Barabanki teacher termination

Barabanki News: उत्तर प्रदेश – शिक्षा विभाग ने बाराबंकी जिले में बड़ी कार्रवाई करते हुए सात सहायक अध्यापकों को सेवा से बर्खास्त कर दिया है। इन सभी पर आरोप था कि उन्होंने शिक्षक पद पर नियुक्ति पाने के लिए फर्जी शैक्षिक प्रमाणपत्रों का उपयोग किया था।माध्यमिक शिक्षा निदेशक द्वारा जारी आदेश में इन शिक्षकों को तत्काल प्रभाव से सेवा से हटाने, उनके विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराने तथा अब तक प्राप्त वेतन की वसूली करने के निर्देश दिए गए हैं।जिला विद्यालय निरीक्षक (DIOS) ओ.पी. त्रिपाठी ने बताया कि जांच के दौरान सभी शिक्षकों के प्रमाणपत्र फर्जी पाए गए। इसके बाद विभाग ने सख्त कदम उठाते हुए सभी को बर्खास्त कर दिया है और पुलिस में प्राथमिकी दर्ज कराने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है।

बर्खास्त किए गए शिक्षक इस प्रकार हैं:

पवन कुमार – जीव विज्ञान, राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, कबूलपुर

अतुल प्रकाश वर्मा – अंग्रेजी, राजकीय हाईस्कूल, काजीबेहटा

अंकित धर्मा – हिंदी, राजकीय हाईस्कूल, काजीबेहटा

लक्ष्मी देवी – गणित/विज्ञान, राजकीय हाईस्कूल, रसूलपुर

प्रियंका – गृह विज्ञान, राजकीय हाईस्कूल, दानापुर कयामपुर

आनंद सोनी – अंग्रेजी, राजकीय इंटर कॉलेज, जैदपुर

सलोनी अरोरा – अंग्रेजी, राजकीय हाईस्कूल, मित्तई देवा

शिक्षा विभाग की इस कठोर कार्रवाई से स्पष्ट संकेत गया है कि फर्जी दस्तावेज़ों के आधार पर नौकरी प्राप्त करने वालों के विरुद्ध अब कड़ी कार्रवाई की जाएगी। न केवल इनसे वेतन की रिकवरी की जाएगी, बल्कि दर्ज एफआईआर के आधार पर आगे कानूनी कार्यवाही भी की जाएगी।

1 / 7
Your Score0/ 7
Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!