TRENDING TAGS :
Sant Kabir Nagar News: जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ का धरना प्रदर्शन
Sant Kabir Nagar News: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ ने पुरानी पेंशन बहाली सहित चार सूत्रीय मांगों को लेकर संतकबीरनगर में धरना दिया और मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा।
जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ का धरना प्रदर्शन (Photo- Newstrack)
Sant Kabir Nagar News: संतकबीरनगर। पुरानी पेंशन की बहाली सहित चार सूत्रीय मांगों को लेकर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ ने गुरुवार को जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर जोरदार धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान शिक्षकों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा। जिला विद्यालय निरीक्षक हरिश्चन्द्र नाथ की अनुपस्थिति में ज्ञापन प्रभारी प्राचार्य सबीहा मुमताज (राजकीय इंटर कॉलेज, खलीलाबाद) को सौंपा गया।
पुरानी पेंशन कर्मचारियों का अधिकार
धरने में शामिल प्रदेश मंत्री संजय द्विवेदी ने कहा कि पुरानी पेंशन योजना कर्मचारियों का हक है, जिसे किसी भी कीमत पर वापस लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह योजना बुजुर्ग कर्मचारियों के लिए आर्थिक सहारा है, जिसे बिना किसी बदलाव के बहाल किया जाना चाहिए।
वित्तविहीन शिक्षकों के लिए सेवा नियमावली की मांग
द्विवेदी ने मांग की कि उत्तर प्रदेश के स्ववित्तपोषित विद्यालयों में कार्यरत वित्तविहीन शिक्षकों की सेवा सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु विशेष सेवा नियमावली बनाई जाए और उन्हें सम्मानजनक मानदेय दिया जाए।
तदर्थ शिक्षकों के विनियमन और वेतन भुगतान पर जोर
उन्होंने यह भी कहा कि न्यायालय के आदेश के अनुसार सभी तदर्थ शिक्षकों को विनियमित किया जाए और उनके बकाया वेतन का तत्काल भुगतान सुनिश्चित किया जाए।
चिकित्सा भत्ता और शिक्षक पदोन्नति में अनियमितता पर सवाल
जिलाध्यक्ष महेश राम ने आरोप लगाया कि जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा शिक्षकों की पदोन्नति, चयन वेतनमान और प्रोन्नत वेतनमान का निस्तारण बिना सुविधा शुल्क के नहीं किया जा रहा है। उन्होंने चिकित्सा भत्ता की भी मांग की और निरीक्षण के नाम पर शिक्षकों को प्रताड़ित किए जाने का आरोप लगाया।
ऑनलाइन हाजिरी और किताबों की अनुपलब्धता पर भी जताया विरोध
जिला मंत्री गिरजानंद यादव ने कहा कि जिले में ऑनलाइन हाजिरी प्रणाली को तुरंत बंद किया जाए। उन्होंने बताया कि जनपद के किसी भी माध्यमिक विद्यालय में कक्षा 6 से 8 तक की निशुल्क पुस्तकें उपलब्ध नहीं हैं, जिससे 10,000 से अधिक छात्र बिना किताब के पढ़ाई कर रहे हैं।
शिक्षकों के उत्पीड़न का आरोप
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि बेलहर के विद्यालयों में प्रबंधक के पुत्र द्वारा शिक्षकों का उत्पीड़न किया जा रहा है, जिसमें जिला विद्यालय निरीक्षक की संलिप्तता है।
सैकड़ों शिक्षक रहे शामिल
इस धरने में नसीम अहमद, विजय यादव, विंध्याचल सिंह, पुनीत कुमार त्रिपाठी, विवेकानंद यादव, जय सलाहउद्दीन, जय प्रकाश गौतम, संजय शुक्ला, धर्मेंद्र कुमार यादव, सरिता वर्मा, राकेश मिश्रा, सुधाकर मिश्रा सहित सैकड़ों शिक्षक उपस्थित रहे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!