×

Lucknow News: शिक्षा भवन में भ्रष्टाचार के खिलाफ हल्ला-बोल ! 20 अगस्त को धरने का ऐलान, सिटीजन चार्टर लागू करने की उठी मांग

शिक्षा भवन के कार्यालयों में भ्रष्टाचार पर कड़ा अंकुश लगाने और सिटीजन चार्टर को प्रभावी ढंग से लागू किए जाने की मांग को लेकर आंदोलन तेज हो गया है।

Virat Sharma
Published on: 17 July 2025 7:54 PM IST
Lucknow News
X

Lucknow News: Photo-News Track 

Lucknow Today News: शिक्षा भवन के कार्यालयों में भ्रष्टाचार पर कड़ा अंकुश लगाने और सिटीजन चार्टर को प्रभावी ढंग से लागू किए जाने की मांग को लेकर आंदोलन तेज हो गया है। इस क्रम में आगामी 20 अगस्त 2025 को जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर धरने का आयोजन किया जाएगा। धरने के बाद जिला विद्यालय निरीक्षक के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा जाएगा। यह निर्णय जिला संगठन के अध्यक्ष अनिल शर्मा की अध्यक्षता में क्वीन्स इंटर कॉलेज में आयोजित जिला कार्यकारिणी की बैठक में लिया गया।

दो वर्षों से सिटीजन चार्टर लागू करने की मांग

बैठक में प्रादेशिक उपाध्यक्ष और प्रवक्ता डॉ. आरपी मिश्र ने बताया कि लगभग दो वर्षों के संघर्ष के बाद शिक्षा भवन में सिटीजन चार्टर लागू किया गया था, लेकिन इसके बावजूद भ्रष्टाचार पर कोई अंकुश नहीं लगाया गया है। खासकर जिला विद्यालय निरीक्षक और लेखा विभाग के कार्यालयों में भ्रष्टाचार के मामलों में कोई सुधार नहीं हुआ है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि इन कार्यालयों में दलाल सक्रिय हैं, जो आसानी से सीसीटीवी कैमरों में देखे जा सकते हैं।




चरणबद्ध संघर्ष की रूपरेखा

इस संघर्ष को चरणबद्ध तरीके से आगे बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। पहले चरण में 19 जुलाई से 19 अगस्त तक जनजागरण अभियान चलाया जाएगा, जिसमें प्रदेशीय और जनपदीय पदाधिकारी विद्यालयों का दौरा करेंगे। दूसरे चरण में 21 जुलाई से 31 जुलाई तक मध्यावकाश के दौरान विद्यालयों में बैठकें आयोजित की जाएंगी, जिसमें शिक्षा भवन के कार्यालयों में भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रस्ताव पारित किए जाएंगे। यह प्रस्ताव मुख्यमंत्री को भेजे जाएंगे।

अगस्त में बड़े निर्णय की उम्मीद

डॉ. मिश्र ने कहा कि अगस्त के पहले सप्ताह में एक बड़ी बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें पहले दो चरणों के संघर्ष की समीक्षा की जाएगी और 20 अगस्त के धरने की रणनीति तय की जाएगी। तो वहीं शिक्षक समुदाय और संगठन ने भ्रष्टाचार के खिलाफ इस संघर्ष को तेज करने का संकल्प लिया, और आगामी चरणों में इसे और प्रभावी बनाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा।

सिटीजन चार्टर उल्लंघन पर कार्रवाई

जिलाध्यक्ष अनिल शर्मा और जिलामंत्री महेश चंद्र ने बताया कि सिटीजन चार्टर को प्रभावी तरीके से लागू कराने के लिए विद्यालयों के शाखाध्यक्षों से शिक्षा भवन में लंबित मामलों की जानकारी एकत्र की जाएगी। इनमें अवशेष वेतन, पदोन्नति, चयन वेतनमान, जीपीएफ अग्रिम, मृतक आश्रित की नियुक्ति जैसे मुद्दे शामिल हैं। इसके बाद, यदि सिटीजन चार्टर का उल्लंघन हुआ तो जिला संगठन इस पर कठोर कार्रवाई करेगा।

बैठक में उपस्थित प्रमुख पदाधिकारी

वहीं आज की बैठक में कई प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित रहे, जिनमें प्रादेशिक उपाध्यक्ष डॉ. आरपी मिश्र, महामंत्री नरेंद्र कुमार वर्मा, प्रदेशीय मंत्री डॉ. आरके त्रिवेदी, जिलाध्यक्ष अनिल शर्मा, जिलामंत्री महेश चंद्र, और कई अन्य राज्य और जनपदीय पदाधिकारी शामिल रहे।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Virat Sharma

Virat Sharma

Lucknow Reporter

Lucknow Reporter

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!