Shravasti News: चार और 'फर्जी शिक्षकों' पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज, बर्खास्तगी के बाद हुई कार्रवाई

Shravasti News: फर्जी अभिलेखों के सहारे नौकरी पाने वाले इन चारों जालसाजों के खिलाफ खंड शिक्षा अधिकारी (BEO) सतीश कुमार ने तहरीर देकर धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है।

Radheshyam Mishra
Published on: 3 July 2025 10:09 PM IST
Shravasti News
X

Shravasti News (Social Media image)  

Shravasti News: श्रावस्ती में फर्जी दस्तावेजों के सहारे सरकारी शिक्षक की नौकरी पाने वाले जालसाजों के खिलाफ कार्रवाई का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में गुरुवार को बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) के आदेश पर चार और शिक्षकों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया है। इन सभी को पहले ही जांच में अभिलेख फर्जी पाए जाने के बाद बर्खास्त कर दिया गया था।

बीएसए कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, जमुनहा विकास क्षेत्र के लक्ष्मणपुर सेमरहनिया स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय में तैनात सहायक शिक्षक भूपेन्द्र बाबू पुत्र राधेश्याम (निवासी मांडई, जनपद फिरोजाबाद) ने वर्ष 2016 में फर्जी अभिलेखों के आधार पर शिक्षक की नौकरी हासिल की थी। जांच में उनके दस्तावेज फर्जी पाए जाने पर बीएसए ने उन्हें बर्खास्त कर दिया था।

इसी तरह, उच्च प्राथमिक विद्यालय भगवानपुर भैसाही में तैनात शिक्षक पवन कुमार चतुर्वेदी पुत्र सुरेश चंद्र (निवासी महोली, जनपद मथुरा), उच्च प्राथमिक विद्यालय धोबिहा में तैनात सौभाग्य पांडेय पुत्र गोविंद प्रसाद (निवासी जनपद आगरा), और उच्च प्राथमिक विद्यालय मल्हीपुर खुर्द में तैनात राजेश कुमार पुत्र राजवीर सिंह (निवासी यादव कॉलोनी शिकोहाबाद, जनपद फिरोजाबाद) के अभिलेख भी जांच में फर्जी मिले थे।

मामला प्रकाश में आने पर जिला विद्यालय निरीक्षक अजय कुमार की ओर से इन तीनों को भी बर्खास्त कर दिया गया था। अब फर्जी अभिलेखों के सहारे नौकरी पाने वाले इन चारों जालसाजों के खिलाफ खंड शिक्षा अधिकारी (BEO) सतीश कुमार ने तहरीर देकर धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है। यह कार्रवाई शिक्षा विभाग में पारदर्शिता लाने और फर्जीवाड़े पर अंकुश लगाने के प्रयासों का हिस्सा है।

1 / 6
Your Score0/ 6
Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!