TRENDING TAGS :
Shravasti: डीएम-एसपी ने उच्च प्राथमिक विद्यालय दहावर कला का किया औचक निरीक्षण, अव्यवस्था पर शिक्षकों को फटकारा, प्रधान को नोटिस
Shravasti: डीएम ने संबंधित ग्राम प्रधान के विरुद्ध कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए आगे की कार्यवाही का निर्देश दिया।
Shravasti: श्रावस्ती जिले में शिक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी और पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया ने विकास खंड इकौना के अंतर्गत उच्च प्राथमिक विद्यालय दहावर कला का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान, विद्यालय में व्याप्त अव्यवस्थाओं को देखकर अधिकारियों ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की और संबंधित अध्यापकों व ग्राम प्रधान के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान, डीएम ने क्लासरूम का भ्रमण किया और पाया कि साफ-सफाई बेहतर नहीं थी और कक्षा में गैर-जरूरी सामान रखे हुए थे। इस पर डीएम ने सख्त नाराजगी जताते हुए प्रभारी प्रधानाध्यापक और सहायक अध्यापक आशीष शर्मा को कड़ी फटकार लगाई और कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया। इसके अलावा, विद्यालय में पंखे नहीं पाए गए और ब्लैकबोर्ड की स्थिति भी खराब थी, जिस पर जिलाधिकारी ने संबंधित के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
विद्यालय में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति कम पाए जाने पर भी डीएम ने गहरी नाराजगी व्यक्त की और उपस्थित कक्षा अध्यापक को फटकार लगाते हुए शत-प्रतिशत बच्चों की उपस्थिति सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। कुछ छात्र-छात्राएं बिना यूनिफॉर्म के आए थे, जिस पर जानकारी मिली कि अभी तक यूनिफॉर्म मुहैया नहीं हो पाई है। डीएम ने संबंधित को शीघ्र कार्यवाही कर छात्र-छात्राओं को पाठ्य-पुस्तकें और यूनिफॉर्म उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
मध्याह्न भोजन (मिड-डे मील) की जानकारी लेने पर पता चला कि उस दिन तहरी बनी थी, लेकिन बच्चों को दूध उपलब्ध नहीं कराया गया था। इस पर प्रभारी प्रधानाध्यापक कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सके और उन्होंने बताया कि ग्राम प्रधान द्वारा सुविधाएं मुहैया नहीं कराई जा रही हैं। इस पर डीएम ने संबंधित ग्राम प्रधान के विरुद्ध कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए आगे की कार्यवाही का निर्देश दिया। विद्यालय में साफ-सफाई बेहतर न होने पर संबंधित सफाई कर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का भी निर्देश दिया गया।
डीएम ने स्पष्ट किया कि विद्यालय में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने अध्यापकों को छात्र-छात्राओं की उपस्थिति बढ़ाने और गत वर्ष से अधिक नामांकन रखने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने यह भी कहा कि विद्यालय में मीनू के अनुसार गुणवत्तापूर्ण मध्याह्न भोजन मुहैया कराया जाए और बिना अवकाश स्वीकृत कराए कोई भी अध्यापक छुट्टी पर नहीं जाएगा। यदि शिक्षण कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही पाई गई तो संबंधित के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी इकौना ओम प्रकाश, पुलिस क्षेत्राधिकारी इकौना, खंड विकास अधिकारी इकौना सहित विद्यालय के अध्यापक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
'स्कूल चलो अभियान' के तहत प्राथमिक विद्यालय बंजरही में निकाली गई जागरूकता रैली
श्रावस्ती जिले के शिक्षा क्षेत्र इकौना स्थित प्राथमिक विद्यालय बंजरही में बुधवार को 'स्कूल चलो अभियान' के तहत विद्यार्थियों ने एक भव्य जागरूकता रैली निकाली। इस रैली को ग्राम प्रधान नंदलाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, जिसका उद्देश्य बच्चों को स्कूल भेजने के लिए अभिभावकों को प्रेरित करना था।
रैली के दौरान, विद्यार्थियों ने अपने हाथों में रंग-बिरंगी झंडियां और शिक्षा प्रेरक नारे लिखी तख्तियां पकड़ी हुई थीं, जैसे "मम्मी पापा हमें पढ़ाओ, स्कूल चलकर नाम लिखाओ" और "एक भी बच्चा छूट गया, संकल्प हमारा टूट गया"। इन नारों के साथ, विद्यार्थियों ने अभिभावकों से 6 वर्ष से 14 वर्ष तक के बच्चों का नाम विद्यालयों में लिखवाने की भावुक अपील की।
प्रधानाध्यापक बृजेश कुमार पासवान ने इस अवसर पर बताया कि विद्यालय में पर्याप्त भौतिक संसाधन उपलब्ध हैं। उन्होंने जानकारी दी कि स्कूल में पर्याप्त कमरे हैं, सभी कमरों में बच्चों के बैठने की उचित व्यवस्था है, पानी पीने के लिए टंकी और बहु-टोटियां लगी हैं, स्वच्छ शौचालय हैं, पंखे लगे हैं और स्मार्ट क्लास की भी व्यवस्था है। उन्होंने अभिभावकों को आश्वस्त किया कि विद्यालय बच्चों की अच्छी शिक्षा के लिए पूरी तरह तैयार है और उन्हें अपने बच्चों का दाखिला कराने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर प्रधानाध्यापक बृजेश कुमार पासवान के साथ ही सहायक अध्यापक अभय कुमार, संध्या गोस्वामी, शिक्षामित्र उत्तिम देवी सहित अनेक अभिभावक और ग्रामीण मौजूद रहे, जिन्होंने इस शैक्षिक पहल का समर्थन किया। यह रैली 'स्कूल चलो अभियान' के तहत शिक्षा के महत्व को जन-जन तक पहुंचाने और शत-प्रतिशत बच्चों का नामांकन सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge