Auraiya News: नहर में मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, हत्या की आशंका से क्षेत्र में सनसनी

Auraiya News: औरैया जिले के दिबियापुर क्षेत्र में नहर से अज्ञात शव बरामद, हत्या की आशंका से क्षेत्र में दहशत, पुलिस पहचान और जांच में जुटी।

Ashraf Ansari
Published on: 13 Sept 2025 4:26 PM IST
Body of unidentified person found in canal, suspected murder causes sensation in area
X

नहर में मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, हत्या की आशंका से क्षेत्र में सनसनी (Photo- Newstrack)

Auraiya News: औरैया ज़िले के दिबियापुर क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया जब रविवार को स्थानीय लोगों ने निचली गंगा नहर में एक अज्ञात व्यक्ति का शव तैरता हुआ देखा। लोगों ने तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही दिबियापुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नहर से बाहर निकलवाया। शव की हालत को देखते हुए अनुमान लगाया गया कि यह करीब 10 दिन पुराना है। स्थानीय निवासियों ने शक जताया कि व्यक्ति की हत्या कर शव को नहर में फेंका गया होगा। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है और लोग विभिन्न तरह की चर्चाएँ कर रहे हैं।

पुलिस कर रही मामले की पड़ताल

पुलिस ने मृतक की पहचान करने के लिए आसपास के थानों में दर्ज लापता व्यक्तियों के मामलों की जांच शुरू कर दी है। साथ ही सोशल मीडिया के माध्यम से भी मृतक की पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है ताकि मौत के असली कारणों का पता लगाया जा सके। प्रारंभिक जांच में शव के कई अंगों पर चोट के निशान भी दिखाई दिए हैं, जिससे हत्या की आशंका और मजबूत हो गई है।

भीड़ ने किया माहौल तनावपूर्ण

शव मिलने की खबर जंगल की आग की तरह पूरे क्षेत्र में फैल गई। देखते ही देखते नहर पुल पर भारी संख्या में लोग जुट गए। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को भीड़ हटाने में मशक्कत करनी पड़ी। थाना प्रभारी रूद्र नारायण प्रताप त्रिपाठी ने बताया कि मृतक की पहचान की जा रही है और मामले की गहराई से जांच शुरू कर दी गई है।

हत्या या हादसा, जांच के बाद साफ होगा राज़

स्थानीय लोगों का मानना है कि व्यक्ति की हत्या कर शव को नहर में फेंका गया है। हालांकि, पुलिस का कहना है कि फिलहाल किसी निष्कर्ष पर पहुँचना जल्दबाज़ी होगी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह सामने आ पाएगी। तब तक पुलिस हर एंगल से मामले की पड़ताल कर रही है। इस बीच पुलिस प्रशासन ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने और जांच में सहयोग करने की अपील की है।

1 / 3
Your Score0/ 3
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!