TRENDING TAGS :
Chandauli News: उफनती गंगा में अज्ञात युवक का शव मिलने से हड़कंप
Chandauli News: युवक की उम्र लगभग 25 से 30 वर्ष के बीच बताई जा रही है। मृतक के शरीर पर हाफ पैंट है और बाकी शरीर पर कोई कपड़ा नहीं है। शव गंगा में मुँह नीचे करके पड़ा हुआ था।
बुद्धपुर गांव के सामने एक अज्ञात शव गंगा किनारे उतराता देखा गया। (Photo- Newstrack)
Chandauli News: चंदौली, उत्तर प्रदेश – चंदौली जनपद के धानापुर थाना क्षेत्र स्थित बूधपुर गाँव के पास गंगा नदी में एक अज्ञात युवक का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। शव को गंगा की तेज़ धारा में तैरते देख ग्रामीणों ने तुरंत स्थानीय पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही धानापुर थाना पुलिस मौके पर पहुँची और आगे की कार्रवाई में जुट गई।
नदी में तैरते हुए मिला शव
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गाँव के कुछ लोग गंगा किनारे गए थे, तभी उन्होंने नदी में एक शव को तैरते देखा। शव की स्थिति देखकर अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि उसकी मौत दो-तीन दिन पहले हुई होगी। ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को इसकी जानकारी दी।
शव अज्ञात है और शिनाख्त अभी तक नहीं हो पाई है। युवक की उम्र लगभग 25 से 30 वर्ष के बीच बताई जा रही है। मृतक के शरीर पर हाफ पैंट है और बाकी शरीर पर कोई कपड़ा नहीं है। शव गंगा में मुँह नीचे करके पड़ा हुआ था।
पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है और युवक की पहचान तथा मौत के कारणों का पता लगाने में जुट गई है। घटना के बाद से गाँव और आसपास के क्षेत्रों में दहशत का माहौल है, वहीं पुलिस लोगों से अपील कर रही है कि अगर किसी ने युवक को पहचाना हो तो थाने में सूचना दें।
जांच में जुटी पुलिस
इस संबंध में धानापुर थाना अध्यक्ष शरद गुप्ता ने बताया कि गंगा में एक अज्ञात युवक के शव मिलने की सूचना ग्रामीणों द्वारा दी गई है, जिसकी सूचना पर पुलिस टीम को मौके पर भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि बारिश के कारण गंगा उफनाई हुई है और आशंका जताई जा रही है कि कहीं अन्यत्र डूबने के कारण शव बहकर यहाँ आ गया है। शव को निकालकर आगे की कार्यवाही की जा रही है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge