Aurayia News: औरैया के अछल्दा व दिवियापुर में हुई अहम बैठकें, शिक्षा सुधार और जनहित के मुद्दों पर गहन विमर्श

Aurayia News: अछल्दा ब्लॉक में आयोजित बैठक की अध्यक्षता ब्लॉक अध्यक्ष विनय शर्मा ने की। बैठक में मध्याह्न भोजन योजना के अंतर्गत समय पर खाद्यान्न वितरण की मांग को प्रमुखता से उठाया गया।

Ashraf Ansari
Published on: 29 Jun 2025 6:40 PM IST
Important meetings held at Achalda and Diviyapur in Auraiya, in-depth discussion on education reform and issues of public interest
X

औरैया के अछल्दा व दिवियापुर में हुई अहम बैठकें, शिक्षा सुधार और जनहित के मुद्दों पर गहन विमर्श (Photo- Newstrack)

Aurayia News: जनपद के अछल्दा और दिवियापुर ब्लॉकों में रविवार को दो अहम बैठकों का आयोजन किया गया, जिनमें शिक्षा व्यवस्था में सुधार, मध्याह्न भोजन योजना, विद्यालय मर्जर नीति और स्थानीय जनसमस्याओं को लेकर महत्वपूर्ण प्रस्ताव एवं चर्चाएं सामने आईं।

अछल्दा में ब्लॉक अध्यक्ष की बैठक

अछल्दा ब्लॉक में आयोजित बैठक की अध्यक्षता ब्लॉक अध्यक्ष विनय शर्मा ने की। बैठक में मध्याह्न भोजन योजना के अंतर्गत समय पर खाद्यान्न वितरण की मांग को प्रमुखता से उठाया गया। इस दौरान ब्लॉक मंत्री (भाग्यनगर) राम पांडेय की दादी के निधन पर शोक सभा का आयोजन कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

दिवियापुर के पीतांबरा वाटिका में शिक्षकों की संयुक्त बैठक

राष्ट्रीय शिक्षक महासंघ की संयुक्त कार्यसमिति की बैठक दिवियापुर स्थित पीतांबरा वाटिका में आयोजित की गई। बैठक में मंडल संगठन मंत्री श्री ओम चतुर्वेदी ने शिक्षकों को संगठन की भावी रणनीति से अवगत कराया।

बैठक में जिला मंत्री ने सुझाव दिया कि विद्यालय युग्मन नीति के तहत केवल उन्हीं स्कूलों का विलय किया जाए, जिनमें 20 से कम छात्र हैं। इससे शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने और संसाधनों के समुचित उपयोग की दिशा में सुधार हो सकेगा।

भाग्यनगर ब्लॉक अध्यक्ष धर्मपाल सिंह ने अपील की कि जिले की तरह ब्लॉक स्तर पर भी अधिकारियों के साथ नियमित बैठकें आयोजित की जाएं, ताकि स्थानीय समस्याओं का शीघ्र समाधान सुनिश्चित हो सके।

इन बैठकों में उठाए गए मुद्दों ने शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने तथा जनहित में प्रभावी नीति निर्माण की दिशा में नई संभावनाएं खोली हैं।

बैठक में उपस्थित प्रमुख पदाधिकारी:

• मुकेश त्रिपाठी (जिला अध्यक्ष)

• पंकज तिवारी (मंत्री)

• प्रह्लाद ओमर (कोषाध्यक्ष)

• राघवेंद्र सिंह चौहान (उपाध्यक्ष)

• विवेक दुबे (संगठन मंत्री)

• गौरव सक्सेना, शिवेंद्र सिंह, सतेंद्र अग्निहोत्री, मानवेंद्र सिंह गौर सहित कई अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

1 / 5
Your Score0/ 5
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!