Auraiya News: औरैया के भाग्य नगर में शिक्षकों के लिए एफएलएन प्रशिक्षण सत्र का आयोजन

Auraiya News: औरैया के बीआरसी भाग्य नगर में शिक्षकों के लिए आयोजित एफएलएन प्रशिक्षण सत्र संपन्न हुआ। इसमें शिक्षकों को कक्षा 1 से 3 तक के विद्यार्थियों के लिए नवीन शिक्षण विधियों से अवगत कराया गया।

Ashraf Ansari
Published on: 12 Sept 2025 3:30 PM IST
Auraiya News: औरैया के भाग्य नगर में शिक्षकों के लिए एफएलएन प्रशिक्षण सत्र का आयोजन
X

Auraiya News

Auraiya News: औरैया जिले में बीआरसी भाग्य नगर में शिक्षकों के लिए आयोजित एफएलएन (Foundational Literacy and Numeracy) प्रशिक्षण का तृतीय सत्र उत्साहपूर्वक संपन्न हुआ। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य शिक्षकों को नवीन शिक्षण विधियों से अवगत कराना और बच्चों की सीखने की क्षमता को और प्रभावी बनाना रहा। प्रशिक्षण के दूसरे दिन ब्लॉक स्तरीय संदर्भदाताओं ने उपस्थित शिक्षकों को विभिन्न शैक्षणिक गतिविधियों और शिक्षण विधियों का व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया। इस मौके पर शिक्षकों को विशेष रूप से कक्षा 1 से 3 तक के विद्यार्थियों को भाषा और गणित की बुनियादी शिक्षा देने के नए तरीकों से परिचित कराया गया।

ब्लॉक संदर्भदाता एआरपी देवेंद्र राजपूत ने कक्षा 1 से 3 तक की भाषा शिक्षण पद्धतियों पर प्रशिक्षण दिया। उन्होंने शैक्षणिक वर्ष 2024-25 की शिक्षण रणनीतियों पर विस्तार से चर्चा की। कक्षा 1 और 2 के लिए निपुण सूची की समझ विकसित की गई और बच्चों में मौखिक तर्कशीलता विकसित करने के उपाय बताए गए। साथ ही ब्लेंडिंग और ग्रिड के माध्यम से शब्द पढ़ने की प्रक्रिया को स्पष्ट किया गया। इस दौरान शिक्षकों को बच्चों की जिज्ञासा और तार्किक सोच को प्रोत्साहित करने की दिशा में कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर मार्गदर्शन मिला।

एआरपी आलोक गुप्ता ने पाठ्यपुस्तक और कार्यपुस्तिका की गतिविधियों पर शिक्षकों को मार्गदर्शन दिया। उन्होंने रिमेडियल शिक्षा की रणनीतियों से अवगत कराते हुए समावेशी वातावरण निर्माण और संक्षेपण पर विशेष चर्चा की। उन्होंने बताया कि किस प्रकार गतिविधियों और अभ्यासों के माध्यम से कमजोर बच्चों को भी सहज रूप से मुख्यधारा की शिक्षा से जोड़ा जा सकता है। गुप्ता ने शिक्षण में नवाचार और बच्चों की भागीदारी बढ़ाने पर बल दिया। इस दौरान शिक्षकों ने विभिन्न टीएलएम (Teaching Learning Material) तैयार कर पोस्टर के माध्यम से प्रस्तुत किए और अपने अनुभव साझा किए।

इस कार्यक्रम में एआरपी विपिन बाजपेई, साकेत दुबे, सौरभ गुप्ता, दीप, प्रदीप दुबे, वसीम खान और अमितेश की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। प्रशिक्षण के अंत में शिक्षकों ने आशा व्यक्त की कि इस प्रकार के सत्र उन्हें विद्यार्थियों की बुनियादी शिक्षा को मजबूत करने में महत्वपूर्ण सहयोग देंगे।

1 / 7
Your Score0/ 7
Shalini singh

Shalini singh

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!