TRENDING TAGS :
Auraiya News: पांच दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न, शिक्षकों को दी गई नई शिक्षण विधियों की जानकारी
Auraiya News: कार्यक्रम का संचालन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजीव कुमार तथा बीईओ अजीतमल प्रवीन कुमार के निर्देशन में किया गया।
पांच दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न, शिक्षकों को दी गई नई शिक्षण विधियों की जानकारी (photo: social media )
Auraiya News: औरैया जिले के बीआरसी अजीतमल में आयोजित पांच दिवसीय फाउंडेशनल लिटरेसी एंड न्यूमेरेसी प्रशिक्षण का सफलतापूर्वक समापन हो गया है । इस प्रशिक्षण का उद्देश्य परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों को नई शिक्षण विधियों से अवगत कराना और बच्चों की भाषा एवं गणितीय समझ को सरल तरीके से विकसित करना रहा। कार्यक्रम का संचालन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजीव कुमार तथा बीईओ अजीतमल प्रवीन कुमार के निर्देशन में किया गया। इसमें कुल दो बैचों में लगभग 100 शिक्षकों ने सक्रिय भागीदारी की।
प्रशिक्षण के दौरान शिक्षकों को बताया गया कि विद्यालयी शिक्षा की नींव मजबूत करने के लिए बच्चों को भाषा और गणित की जटिलताओं को सहज और रोचक तरीके से समझाना आवश्यक है। एसआरजी सुभाष रंजन द्विवेदी ने कहा कि इस प्रकार का प्रशिक्षण निश्चित ही विद्यार्थियों की बुनियादी शिक्षा की गुणवत्ता को नई दिशा देगा। उन्होंने शिक्षकों से आग्रह किया कि प्राप्त ज्ञान को अपने विद्यालयों में प्रभावी ढंग से लागू करें ताकि अधिक से अधिक संख्या में विद्यार्थी इसका सीधा लाभ उठा सकें।
अंग्रेजी की नई पाठ्यपुस्तक पर विशेष सत्र आयोजित
प्रशिक्षण के अंतिम दिन भारतीय ज्ञान प्रणाली और अंग्रेजी की नई पाठ्यपुस्तक पर विशेष सत्र आयोजित हुआ। इस अवसर पर एआरपी अनुपम शुक्ला, विनीत गुप्ता, शैलेंद्र बाबू पाल और केआरपी मनोज कुमार व बलवीर सिंह ने प्रतिभागियों को प्रशिक्षण प्रदान किया। प्रशिक्षकों ने शिक्षकों को संतूर कार्यपुस्तिका के महत्व और उपयोग के बारे में विस्तार से समझाया। इसमें मोटर विकास, अध्यायों की अवधारणाओं तथा खेल-खेल में सीखने की विधियों पर विशेष जोर दिया गया। जिससे बच्चे अपना खुलकर हुनर दिखा सके। इसके साथ-साथ प्रथम संस्था से जुड़े मुकेश कुमार ने भी विषय वस्तु की गहरी समझ विकसित करने में योगदान दिया। वहीं बीआरसी स्टाफ के विशाल कुमार, वीरेंद्र कुमार, महेंद्र और अमन ने तकनीकी सहयोग देकर कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!