TRENDING TAGS :
Kanpur News: कोचिंग बियॉन्ड कैंप में कानपुर के विकास अग्निहोत्री की धमक, राष्ट्रीय मंच पर चमका नाम
Kanpur News: गुरुग्राम स्थित पुष क्रिकेट अकादमी में आयोजित छह दिवसीय कोचिंग बियॉन्ड राष्ट्रीय कोचिंग कैंप में कानपुर के दो कोचों ने भाग लेकर शहर का मान बढ़ाया।
Kanpur News: कानपुर। देश के कोने-कोने से चुने गए क्रिकेट प्रशिक्षकों के लिए गुरुग्राम स्थित पुष क्रिकेट अकादमी में आयोजित छह दिवसीय कोचिंग बियॉन्ड राष्ट्रीय कोचिंग कैंप में कानपुर के दो कोचों ने भाग लेकर शहर का मान बढ़ाया। यह प्रतिष्ठित कैंप पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री और फील्डिंग कोच आर. श्रीधर द्वारा स्थापित संस्था कोचिंग बियॉन्ड के तत्वावधान में आयोजित हुआ, जिसमें देशभर से कुल 36 कोचों का चयन किया गया था।
कानपुर से चयनित कोचों में विकास अग्निहोत्री प्रमुख रूप से शामिल रहे, जो पिछले कई वर्षों से कस्बों और ग्रामीण इलाकों में उभरती क्रिकेट प्रतिभाओं को तराशने का कार्य कर रहे हैं। छह दिवसीय इस कैंप में उन्होंने फिटनेस, रणनीति, मनोविज्ञान और आधुनिक कोचिंग टेक्निक्स से जुड़े महत्वपूर्ण सत्रों में भाग लिया।कैंप के दौरान अनुभवी कोचों द्वारा थ्योरी और ऑन-फील्ड प्रैक्टिकल सत्र संचालित किए गए।
इनमें आरसीबी टीम के फील्डिंग कोच सुमंत, नेशनल क्रिकेट एकेडमी और आरसीबी से जुड़े डॉ. किंजल सुरतवाला, अंडर-19 भारतीय टीम के पूर्व सदस्य और आईपीएल खिलाड़ी करणवीर सिंह, तथा भारत के पूर्व गेंदबाजी कोच एवं वर्तमान में केकेआर से जुड़े भरत अरुण शामिल थे।इस कैंप का उद्देश्य देश के अलग-अलग क्षेत्रों में कार्यरत प्रशिक्षकों को एक मंच पर लाना, उन्हें आधुनिक कोचिंग दृष्टिकोण से जोड़ना और उनके बीच आपसी तालमेल को बढ़ावा देना था। कानपुर के प्रशिक्षकों की इस सहभागिता ने शहर के क्रिकेट विकास को एक नई दिशा दी है और उन्हें राष्ट्रीय कोचिंग नेटवर्क में एक सशक्त पहचान दिलाई है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!