Lucknow News: नवयुग कन्या महाविद्यालय में दो दिवसीय कार्यक्रम: छात्राओं को दी गई शैक्षणिक और सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों की जानकारी

Lucknow News: मंगलवार को कला, विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय की नवप्रवेशित छात्राओं के लिए दो दिवसीय अभिविन्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

Virat Sharma
Published on: 22 July 2025 3:46 PM IST
Lucknow News: नवयुग कन्या महाविद्यालय में दो दिवसीय कार्यक्रम: छात्राओं को दी गई शैक्षणिक और सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों की जानकारी
X

Navyug Kanya Mahavidyalaya

Lucknow News: राजधानी के नवयुग कन्या महाविद्यालय में मंगलवार को कला, विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय की नवप्रवेशित छात्राओं के लिए दो दिवसीय अभिविन्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के ऑडिटोरियम में आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य प्रो. मंजुला उपाध्याय ने की। कार्यक्रम का उद्देश्य नवप्रवेशित छात्राओं को महाविद्यालय की शैक्षणिक, सह-पाठ्यक्रम तथा प्रशासनिक गतिविधियों से परिचित कराना था।

महाविद्यालय की प्रिंसिपल प्रो. मंजुला उपाध्याय ने छात्राओं का स्वागत करते हुए कहा कि अनुशासित जीवन ही सफलता की नींव है। उन्होंने छात्राओं से आह्वान किया कि वे केवल पढ़ाई में ही नहीं, बल्कि कौशल विकास, सेमिनार, कार्यशालाओं एवं अंतरमहाविद्यालयीय प्रतियोगिताओं में भी सक्रिय भागीदारी निभाएं, जिससे उनके व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास संभव हो सके। साथ ही, उन्होंने छात्राओं को ग्रेवियांस सेल और हाइजीन सेल की कार्यप्रणाली से अवगत कराते हुए परिसर को स्वच्छ और हरा-भरा बनाए रखने में सहयोग की अपील की।

राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका और अनुशासन के महत्व पर दिया गया जोर

प्राचार्या प्रो. मंजुला उपाध्याय ने यह भी घोषणा की कि कक्षाओं में शत-प्रतिशत उपस्थिति दर्ज कराने वाली छात्राओं को नकद पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया जाएगा। इससे छात्राओं में नियमित उपस्थिति के प्रति जागरूकता बढ़ेगी।

कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय में संचालित एनसीसी गतिविधियों की जानकारी मेजर (डॉ.) मनमीत कौर सोढी ने पावरप्वाइंट प्रस्तुतीकरण के माध्यम से दी। उन्होंने राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका और अनुशासन के महत्व पर बल दिया। वहीं, राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) की गतिविधियों से डॉ. मनीषा बरौनियां ने छात्राओं को अवगत कराया और सामाजिक कार्यों में भागीदारी के लिए प्रेरित किया।

संगठन की एक विशेष टीम ने छात्राओं को किया संबोधित

आईआईटी मुंबई द्वारा संचालित फ्री एंड ओपन 52 मॉड्यूल्स की जानकारी प्रो. अर्चना सिन्हा ने दी, ताकि छात्राएं तकनीकी रूप से सशक्त बन सकें। डॉ. सीमा पांडे ने महाविद्यालय में उपलब्ध खेलकूद गतिविधियों के बारे में बताया और छात्राओं को मानसिक व शारीरिक स्वास्थ्य के लिए इनमें भाग लेने की प्रेरणा दी।

छात्राओं को महाविद्यालय की पुस्तकालय सुविधाओं एवं संसाधनों की विस्तृत जानकारी भी दी गई। इसी क्रम में अंगदान जैसे गंभीर और मानवीय विषय पर जागरूकता फैलाने हेतु राज्य अंग एवं ऊतक प्रत्यारोपण संगठन की एक विशेष टीम ने छात्राओं को संबोधित किया। एसजीपीजीआई से आए डॉ. क्रिस अग्रवाल, कस्तूरी सिंह और नीलिमा दीक्षित ने अंगदान के सामाजिक, चिकित्सा व नैतिक महत्व पर प्रकाश डाला।

सत्र का उद्देश्य छात्राओं को तकनीकी रूप से सक्षम बनाना रहा

कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय की आईक्यूएसी इकाई ने छात्राओं को विभिन्न डिजिटल शिक्षा मंचों से परिचित कराया। इस सत्र का उद्देश्य छात्राओं को तकनीकी रूप से सक्षम बनाना और उन्हें 21वीं सदी की शैक्षणिक आवश्यकताओं से जोड़ना था। इस अवसर पर महाविद्यालय की विभिन्न समितियों के संयोजक, समस्त प्रवक्ताएं तथा नवप्रवेशित छात्राएं उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का समापन सूक्ष्म जलपान के साथ हुआ।

1 / 8
Your Score0/ 8
Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!