×

Auraiya News: एससी-एसटी एक्ट के दुरुपयोग पर जन जागरण समिति ने उठाई आवाज, राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को सौंपा ज्ञापन

Auraiya News: समिति ने प्रधानमंत्री को संबोधित 32वां ज्ञापन भी सौंपा, जिसमें प्रेम विवाह के मामलों को लेकर कानून में बदलाव की मांग की गई।

Ashraf Ansari
Published on: 19 Jun 2025 5:51 PM IST
auraiya news
X

auraiya news

Auraiya News: जिले में जन जागरण समिति ने एससी-एसटी एक्ट के दुरुपयोग को लेकर गंभीर चिंता जताते हुए राष्ट्रपति को संबोधित 82वां ज्ञापन अपर जिलाधिकारी महेंद्र पाल सिंह को सौंपा। समिति ने ज्ञापन में एक्ट के तहत दर्ज फर्जी मुकदमों की उच्चस्तरीय जांच कराने और पीड़ितों को न्याय दिलाने की मांग की है। समिति का कहना है कि एक्ट का कई बार अनुचित लाभ उठाकर निर्दोष लोगों को झूठे मामलों में फंसाया जाता है, जिससे समाज में असंतोष फैल रहा है।

एससी-एसटी एक्ट का होता है दुरूपयोग

समिति ने फर्जी मुकदमों के जरिये प्राप्त की गई सरकारी धनराशि की भी वसूली किए जाने की अपील की है। इस मौके पर समिति के संयोजक महेश पांडे ने कहा कि जब तक एससी-एसटी एक्ट में आवश्यक संशोधन नहीं किया जाता, वे हर महीने राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपते रहेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि एक्ट का उद्देश्य समानता और न्याय दिलाना है, लेकिन यदि इसका दुरुपयोग होता रहा तो इससे सामाजिक ताना-बाना प्रभावित होगा।

इसी दौरान समिति ने प्रधानमंत्री को संबोधित 32वां ज्ञापन भी सौंपा, जिसमें प्रेम विवाह के मामलों को लेकर कानून में बदलाव की मांग की गई। समिति ने सुझाव दिया कि युवक-युवतियों के प्रेम विवाह के लिए न्यूनतम आयु 25 वर्ष की जानी चाहिए और माता-पिता की अनिवार्य सहमति भी आवश्यक हो। समिति का मानना है कि कम उम्र में लिए गए निर्णयों से पारिवारिक और सामाजिक अस्थिरता उत्पन्न होती है।

ये लोग मौके पर रहे मौजूद

इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में रामनाथ त्रिपाठी, श्याम बाबू शर्मा, गिरीश सिकारवार, मिलन चौबे, भानु प्रकाश केवट, सुरेश चंद तिवारी, सुरेश कुमार राजपूत, शिवकांत दुबे, प्रवीण पालीवाल समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। समिति ने यह स्पष्ट किया कि वे जनहित के मुद्दों को लेकर जागरूकता फैलाते रहेंगे और प्रशासन तक आम जनता की आवाज पहुंचाते रहेंगे।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story