TRENDING TAGS :
Auraiya News: लाखों रूपये का सामान जलकर खाक, आग लगने के कारणों का पता नहीं
Auraiya News: स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को इसकी जानकारी दी, जिसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया।
लाखों रूपये का सामान जलकर खाक (photo: social media )
Auraiya News: औरैया जिले के कानपुर रोड पर स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के सामने एजेंसियों के गोदाम में मध्य रात्रि अचानक भीषण आग लग गई। देखते ही देखते लपटों ने पूरे गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया। आग की तेज लपटें और उठता धुआं आसमान तक दिखाई देने लगा, जिससे आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को इसकी जानकारी दी, जिसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया।
जानकारी के मुताबिक ग्राम जनेतपुर निवासी अहिवरण सिंह राजपूत की दुकान में भी आग की सूचना देर रात उन्हें परिचितों से मिली। जब वह मौके पर पहुंचे तो तक तक स्थिति विकराल हो चुकी थी। गोदाम का शटर खोलते ही अंदर आग का गोला दिखाई दिया। जय ट्रेडर्स के संचालक के पुत्र जयचंद के अनुसार गोदाम में रखी कोल्ड ड्रिंक, सिगरेट, पान मसाला, नमकीन सहित अन्य सामान जलकर राख हो गया। अनुमान लगाया जा रहा है कि इस अग्निकांड में लगभग 30 से 35 लाख रुपये का नुकसान हुआ है।
फायर कर्मियों ने कड़ी मशक्कत की
फायर ब्रिगेड के सीओ तेजवीर सिंह के नेतृत्व में फायर कर्मियों ने कड़ी मशक्कत की। करीब एक घंटे की कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। इस दौरान पुलिस बल भी मौके पर मौजूद रहा और आसपास के लोगों को सुरक्षित स्थानों पर हटाया गया। सौभाग्य से इस अग्निकांड में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई, लेकिन भारी आर्थिक नुकसान ने व्यापारियों की कमर तोड़ दी है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि आधी रात को जब आग की लपटें दिखाई दीं, तभी आस-पड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की, मगर आग इतनी तेजी से फैल रही थी कि कुछ भी बचाना संभव नहीं हो पाया। फिलहाल आग लगने के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल सका है। अधिकारियों ने जांच शुरू कर दी है और आशंका जताई जा रही है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से यह हादसा हुआ होगा।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!