TRENDING TAGS :
Baghpat News: बागपत के बड़ौत में पट्टी चौधरान में बिजली के तारों में लगी भीषण आग, रातभर मचा हड़कंप
Baghpat News: क्षेत्र के पट्टी चौधरान में देर रात उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब बिजली के तारों और केबल बॉक्स में अचानक भीषण आग लग गई।
Baghpat fire incident
Baghpat News: बड़ौत क्षेत्र के पट्टी चौधरान में देर रात उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब बिजली के तारों और केबल बॉक्स में अचानक भीषण आग लग गई। आग लगते ही पूरे इलाके में तेज धमाकों की आवाज गूंजने लगी और तार धू-धू कर जलने लगे। देखते ही देखते लपटें इतनी बढ़ गईं कि आसपास के लोगों में दहशत फैल गई। घटना के चलते पूरे क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति तत्काल ठप हो गई और लोग पूरी रात अंधेरे में रहने को मजबूर रहे।
स्थानीय लोगों ने बताया कि रात लगभग 11 बजे के आसपास जोरदार धमाके के साथ बिजली के केबल बॉक्स से चिंगारियां निकलनी शुरू हुईं और कुछ ही देर में तारों ने आग पकड़ ली। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची। फायर कर्मियों ने घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। घटना के दौरान कई बार तारों के फटने जैसी आवाजें सुनाई दीं, जिससे लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। गनीमत रही कि आग आसपास के मकानों तक नहीं पहुंची, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।
फिलहाल आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। प्राथमिक अंदाजा लगाया जा रहा है कि ओवरलोडिंग या शॉर्ट सर्किट के कारण यह हादसा हुआ। घटना का वीडियो वहां मौजूद लोगों ने अपने मोबाइल कैमरों में कैद कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। सुबह होते ही बिजली विभाग की टीम ने क्षतिग्रस्त तारों और केबल बॉक्स को बदला और कई घंटे की मशक्कत के बाद विद्युत आपूर्ति बहाल की। फिलहाल क्षेत्र के लोग इस घटना से दहशत में हैं और बिजली व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहे हैं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!