Shamli News: बिजली विभाग की लापरवाही का खौफनाक मंज़र, 20 मिनट तक आग उगलता रहा बिजली का तार

Shamli News: शामली जनपद के हरड़फतेहपुर गाँव में गली में बिजली का तार गिरने से भयंकर चिंगारियाँ और आग लग गई। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद बिजली विभाग की लापरवाही पर उठे सवाल।

Pankaj Prajapati
Published on: 22 Aug 2025 11:39 AM IST (Updated on: 22 Aug 2025 11:47 AM IST)
X

Shamli News: शामली जनपद से एक सनसनीखेज वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। यह वायरल वीडियो थानाभवन थाना क्षेत्र के गाँव हरड़फतेहपुर का बताया जा रहा है, जहाँ गली में अचानक बिजली का तार टूटकर गिर गया। देखते ही देखते तार में भयानक चिंगारियाँ निकलनी शुरू हो गईं और लगभग 20 मिनट तक लगातार आग लगती रही। टूटे हुए तार में करंट दौड़ता रहा, जिससे गली में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

स्थानीय लोगों का कहना है कि अचानक तेज आवाज के साथ बिजली का तार टूटकर नीचे गिरा और गली में ही लहराने लगा। गली में पड़े तार से चिंगारियों के साथ आग की लपटें उठती रहीं। इस दौरान आस-पास के लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए और दूर खड़े होकर तमाशा देखते रहे। कोई भी नजदीक जाने की हिम्मत नहीं जुटा पाया, क्योंकि तार में लगातार करंट दौड़ रहा था। स्थिति इतनी खतरनाक थी कि यदि कोई व्यक्ति या जानवर पास चला जाता तो बड़ी अनहोनी हो सकती थी।

गांव के एक युवक ने मौके की पूरी घटना का मोबाइल से वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो सामने आते ही यह चर्चा का विषय बन गया। लोग बिजली विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठा रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि अगर समय रहते बिजली सप्लाई बंद नहीं की जाती तो बड़ी घटना हो सकती थी।

स्थानीय लोगों का आरोप है कि विभागीय लापरवाही के कारण आए दिन गाँव में इस तरह की घटनाएँ देखने को मिलती हैं। बिजली विभाग की लापरवाही और खराब तारों के कारण ग्रामीणों की जान पर खतरा मंडराता रहता है। ग्रामीणों ने विभाग से माँग की है कि जल्द से जल्द गाँव में तार और खंभों की ठीक से मरम्मत कराई जाए, ताकि भविष्य में किसी बड़े हादसे से बचा जा सके।गनीमत यह रही कि इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई, लेकिन लंबे समय तक आग लगती रही और चिंगारियाँ उठती रहीं। इस दौरान पूरे गाँव में दहशत का माहौल बना रहा।

1 / 8
Your Score0/ 8
Shalini singh

Shalini singh

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!